Please enable javascript.2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक - 2015 Ford Figo Aspire - Navbharat Times

2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Oct 2018, 7:42 pm
  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    भारत में फॉर्ड की तरफ से पहली कॉम्पैक्ट सिडान के रूप में फिगो ऐस्पायर जल्द ही आ रही है। इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट की अन्य कारों जैसे कि मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से होगा।

    आइए, देखते हैं कि पहली नजर में फॉर्ड की यह नई कार क्या असर छोड़ती है:

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    जहां तक स्टाइलिंग का सवाल है, फॉर्ड फिगो ऐस्पायर बाकी की फॉर्ड कारों के जैसी ही है। बड़े ग्रिल्स, थोड़ा पीछे की तरफ सरके हुए हेडलैंप्स और बोनट का क्रीज, सब कुछ बता देता है कि यह कार फॉर्ड की ही होगी।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    फिगो ऐस्पायर में नया 1.2-लीटर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। वहीं इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन फिएस्टा से लिया गया है।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजनों में फाइव-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है। पेट्रोल इंजन वाले मॉडल्स में एक 6-स्पीड डीसीटी यूनिट भी है जिसे इकॉस्पोर्ट से लिया गया है।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    कार का ड्यूल टोन इंटीरियर काफी आकर्षक है और इसका डिजाइन काफी कुछ इकॉस्पोर्ट से मिलता है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लूटूथ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, लेदर सीट्स और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    टाइटेनियम ट्रिम में उपलब्ध 6 एयरबैग्स इस क्लास की कार में पहली बार आए हैं।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    इस कार की लेदर सीट्स भी काफी आरामदायक हैं। जिस तरह का स्पेस है और जैसी सीटों की क्वॉलिटी है, उससे लगता है कि फिगो ऐस्पायर लोगों को पसंद आएगी।

  • 2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    2015 फॉर्ड फिगो ऐस्पायर का फर्स्ट लुक

    कुछ वैरियंट्स में मोबाइल डॉकिंग स्टेशन है जिससे आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल मनोरंजन और नेविगेशन के लिए कर सकते हैं। जहां तक कार की कीमत का सवाल है, तो उम्मीद की जा रही है कि यह 6-8 लाख रुपये के बीच ही होगी।