XE SV Project 8: जगुआर लाई अपनी सबसे पॉवरफुल कार

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 May 2017, 10:40 pm
  • XE SV Project 8: जगुआर लाई अपनी सबसे पॉवरफुल कार

    जगुआर ने अपनी सबसे दमदार कार Jaguar XE SV Project 8 पर से पर्दा उठा लिया है। यह XE सिडैन का वर्जन है लेकिन ताकत और लुक्स के मामले में यह स्पोर्ट्स कार की तरह है। आगे की स्लाइड्स में जानें इस कार की खूबियों के बारे में...


    सभी तस्वीरें साभार: जगुआर की वेबसाइट

  • 300 कारें ही बनाईं जाएंगी

    जगुआर एक्सई एसवी प्रॉजेक्ट 8 कार की कई मिलियन यूनिट्स बेचने के मूड में नहीं है। यह कार स्पोर्ट्स कार प्रेमियों को ही बेची जाएगी। इसके लिए जगुआर ने तय किया है कि ऐसी महज 300 कारें ही बनाईं जाएंगी। अभी यह कार टेस्टिंग मोड में है।

  • 5.0 लीटर का वी8 इंजन लगा है

    एक्सई सिडैन की इस नई वर्जन कार में 5.0 लीटर का वी8 इंजन लगा है जो कि स्पीड प्रेमियों के लिए है। अभी इस कार की टेस्टिंग चल रही है और यह 592 बीएचपी की ताकत जेनरेट कर रही है।

  • दुनिया की सबसे तेज कार नहीं है

    हालांकि, यह दुनिया की सबसे तेज कार नहीं है लेकिन फिर भी यह दुनिया की सबसे तेज कारों में से एक जरूर कही जा सकती है। इसके इंजन को काफी फाइन ट्यून किया गया है, जो कि 600पीएस तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • 'गुडवुड फेस्टिवल आॅफ स्पीड' में इस कार को शोकेस

    यूके के 'गुडवुड फेस्टिवल आॅफ स्पीड' में इस कार को शोकेस किया गया। कंपनी ने अभी इस कार से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से जुड़े अन्य डीटेल्स से पर्दा नहीं उठाया है। इसे 2017 की टॉप स्पोर्ट्स कारों में जगह दी गई है।

  • स्पेशल वीइकल ऑपरेशन (एसवीओ) टीम ने डिजायन किया

    इस नई पॉवरफुल कार एक्सई एसवी प्रोजेक्ट 8 को जगुआर की स्पेशल वीइकल ऑपरेशन (एसवीओ) टीम ने डिजायन किया है। इससे पहले जगुआर 2014 में अपनी एफ-टाइप प्रॉजेक्ट 7 को भी लिमिटेड एडिशन के साथ उतार चुकी है। तब इसकी कुल 250 यूनिट बेची गईं थीं।

  • Loading ...