Please enable javascript.सेबी ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स, गो फैशन, टेगा इंडस्ट्रीज को आईपीओ की मंजूरी दी - sebi approves ipo of cms info systems go fashion tega industries - Navbharat Times

सेबी ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स, गो फैशन, टेगा इंडस्ट्रीज को आईपीओ की मंजूरी दी

भाषा 1 Nov 2021, 7:36 pm

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स, महिलाओं के वस्त्र ब्रांड गो कलर्स की मालिकाना कंपनी गो फैशन और खनन उद्योग के लिए उपभोग्य सामग्रियों की निर्माता टेगा इंडस्ट्रीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों ने अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। नियामक ने उन्हें 26-29 अक्टूबर के दौरान आईपीओ के लिए ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी कर दिया। किसी कंपनी के लिए आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी

sebi approves ipo of cms info systems go fashion tega industries
सेबी ने सीएमएस इंफो सिस्टम्स, गो फैशन, टेगा इंडस्ट्रीज को आईपीओ की मंजूरी दी
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम्स, महिलाओं के वस्त्र ब्रांड गो कलर्स की मालिकाना कंपनी गो फैशन और खनन उद्योग के लिए उपभोग्य सामग्रियों की निर्माता टेगा इंडस्ट्रीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी दे दी है।

इन कंपनियों ने अगस्त में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किए थे। नियामक ने उन्हें 26-29 अक्टूबर के दौरान आईपीओ के लिए ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी कर दिया। किसी कंपनी के लिए आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।

सेबी के अनुसार इस बीच, पीकेएच वेंचर्स ने 28 अक्टूबर को अपने आईपीओ दस्तावेज को वापस ले लिया। हालांकि, कंपनी ने दस्तावेज वापस लेने की वजह नहीं बतायी गयी।

कंपनी रेस्तरां और हवाई अड्डों पर फूड कियोस्क का संचालन करती है।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर