सैंडविच में ज्यादा पालक, हंस-हंस के हो जाएंगे पागल

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 Dec 2019, 2:17 pm
  • जोश गोनडेलमन के सैंडविच में ज्यादा पालक

    पॉप्युलर कमीडियन जोश गोनडेलमन ने हाल ही में टर्की सैंडविच ऑर्डर किया था, जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया था। सैंडविच की तस्वीर इन दिनों ट्विटर पर वायरल हो रही है और लोग काफी फनी रिऐक्शन दे रहे हैं।

  • आइडियल सैंडविच, सच में?

    एक ट्विटर यूजर ने इसे सैंडविच के कंपोजिशन को आइडियल बता रहा है। आपको क्या लगता है?

  • यह क्या है भाई

    फोटोशॉप का खेल ऐसा है कि सैंडविच को लगा दी आंख और इसे देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो जाएंगे।

  • परफेक्ट सैंडविच ऐसे बनता है।

    एक यूजर ने परफेक्ट सैंडविच बनाने का तरीका बताया है।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • खतरनाक सैंडविच

    एक खतरनाक सैंडविच जोश गोनडेलमन दे रहे घर के अंदर रहने की सलाह

  • पॉपॉय का सैंडविच

    भाई ये तो पॉपॉय का सैंडविच है

  • Loading ...