ऐपशहर

Bruce Lee Death: 49 साल बाद सुलझी मार्शल आर्ट के बादशाह 'ब्रूस ली' की डेथ मिस्ट्री, Kidney की इस बीमारी ने ली थी जान

Bruce lee death mystery: 1973 में दुनिया के बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली की अचानक मौत ने सबको हिला दिया था। इनके मौत के कारणों पर लंबे समय तक काफी विवाद भी बना रहा। अब तक ब्रूस ली के मौत की वजह दिमाग में सूजन होना बताया जाता था। लेकिन हाल ही में डॉक्टरों की एक टीम ने बताया है कि ब्रूस ली के मौत की असली वजन उनकी कमजोर किडनी थी।

Authored byशारदा सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Nov 2022, 1:34 pm
ब्रूस ली (Bruce lee) हांग कांग और अमेरिकन एक्टर और मार्शल आर्ट के बादशाह हैं। ऐसा माना जाता है कि दुनिया में आज तक ब्रूस ली जैसा मार्शल आर्टिस्ट नहीं हुआ। 1940 में फ्रांसिको में पैदा होने वाले ब्रूस ली ने बहुत छोटी उम्र में ही लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। 32 साल की अपनी छोटी सी जिंदगी में ब्रूस ली ने इस तरह काम किया जिसकी तारीफ उनके मौत के 49 साल बाद भी लोग करते नहीं थकते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम bruce lee death mystery solved drinking too much water causes hyponatremia which killed worlds best martial artist
Bruce Lee Death: 49 साल बाद सुलझी मार्शल आर्ट के बादशाह 'ब्रूस ली' की डेथ मिस्ट्री, Kidney की इस बीमारी ने ली थी जान


20 जुलाई 1973 में ब्रूस ली की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था। काफी समय तक ब्रूस ली की मौत और इसकी वजह विवादों में थी। कुछ लोगों ने जहां ब्रूस ली की मौत को हत्या बताया, तो वहीं कुछ लोग मौत का कारण हार्ट स्ट्रोक और एपिलेप्सी भी बता रहें थें। लेकिन, ऑटोप्सी की रिपोर्ट में दिमाग में सूजन का दावा किया गया। अब हाल ही में हुए एक स्टडी के अनुसार ब्रूस ली की मौत की असली वजह किडनी डिसफंक्शन को बताया जा रहा है।

​स्टडी में आयी ब्रूस ली के मौत की नयी वजह

क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार, ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई, जिसको प्रोसेस करने में उनकी किडनी सक्षम नहीं थी। रिसर्च टीम ब्रूस ली की मौत के आसपास के ज्ञात तथ्यों की समीक्षा करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि मौत का कारण हाइपोनेट्रेमिया के कारण सेरेब्रल एडिमा था।

ऑटोप्सी रिपोर्ट में बताई गयी मौत की वजह

ब्रूस ली के ऑटोप्सी रिपोर्ट में दिमाग में सूजन को मौत की वजह बताया गया था। ऐसा माना जा रहा था कि पेनकिलर ड्रग इक्वेजेसिक की वजह से ब्रूस ली सेरेब्रल एडिमा के शिकार हो गए थें।

​मौत से पहले ब्रूस ली को हुए थें ये लक्षण महसूस

कथित तौर पर मौत के दिन ब्रूस ली को स्मोक के बाद पानी पीने के साथ ही सिरदर्द और चक्कर का अनुभव हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इक्वेजेसिक लिया और दो घंटे बाद उनकी मौत हो गयी।

​क्या होता है हाइपोनेट्रेमिया

मेयो क्लिनिक के अनुसार, हाइपोनेट्रेमिया तब होता है जब आपके रक्त में सोडियम की मात्रा असामान्य रूप से कम हो जाती है। सोडियम एक इलेक्ट्रोलाइट है, और यह आपकी कोशिकाओं में और उसके आसपास पानी की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है। आसान भाषा में यह मेडिकल कंडीशन कमजोर किडनी ओर इशारा करता है जो पानी को प्रोसेस करने में सक्षम नहीं होता है।

​हाइपोनेट्रेमिया के लक्षण

​कैसे होता है हाइपोनेट्रेमिया

हाइपोनेट्रेमिया बॉडी में सोडियम के लेवल को प्रभावित करने वाली दवाओं का नतीजा हो सकता है। इसके अलावा हार्ट प्रॉब्लम, किडनी या लीवर की परेशानी, ज्यादा पानी का सेवन, हार्मोन में बदलाव, इंटेंसिव एक्टिविटी जैसे कराक हाइपोनेट्रेमिया का कराण बन सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

लेखक के बारे में
शारदा सिंह
शारदा सिंह 2022 से नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें हेल्थ, होम डेकोर और रिलेशनशिप जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं, इसलिए अक्सर अपनी छुट्टियां यह पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते बिताती हैं। इसके अलावा थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।... और पढ़ें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग