ऐपशहर

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से हाथापाई का विडियो वायरल, आरोपी अरेस्ट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्लेस इलाके में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

नवभारत टाइम्स 17 Jul 2019, 5:20 am
नेताजी सुभाष प्लेस
नवभारतटाइम्स.कॉम TRAFFIC-POLICE
सांकेतिक तस्वीर

नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में ट्रैफिक पुलिसवालों से गाली-गलौच और हाथापाई के वायरल विडियो में दिखाई दे रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। विडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वारदात के वक्त ट्रैफिक पुलिस के ऑफिसर दिलीप ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का स्कूटर जब्त कर मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान लकी और आकाश के रूप में हुई है। दोनों भजनपुरा के रहने वाले हैं।

पुलिस अफसरों के मुताबिक, रविवार को एनएसपी स्थित फन सिनेमा के पास ट्रैफिक पुलिस के जोनल ऑफिसर दिलीप और उनके साथी ने आकाश और लकी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के तहत चेकिंग के लिए रोका था। जब पुलिसवालों ने स्कूटर की चाबी निकाल ली तो दोनों, पुलिसवालों से हाथापाई करने लगे। उनकी वर्दी को पकड़ने और बाइक का लात मारकर गिराने के साथ गाली-गलौच तक की।

मुख्य आरोपी को पुलिसकर्मी समझाते और काबू करने की कोशिश करते दिखाई दिए। पूरा मामला किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया से यह अफसरों तक पहुंचा, जिसके बाद कार्रवाई हुई।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर