ऐपशहर

दिल्ली में कोरोना वायरस, प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी पॉजिटिव

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले। संक्रमित अधिकारी सीनियर क्लर्क हैं और मुख्यालय की एस्टेबलिशमेंट शाखा में कार्यरत हैं।

भाषा 29 May 2020, 3:33 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम corona-delhi

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जूनियर रैंक के एक अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमित अधिकारी सीनियर क्लर्क हैं और मुख्यालय की एस्टेबलिशमेंट शाखा में कार्यरत हैं। वह आखिरी बार 18 मई को ऑफिस आए थे। उनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई।

अधिकारियों ने बताया कि वह केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल से जांच एजेंसी में डेप्युटेशन पर आए थे। अधिकारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा उनके संपर्क में आने वाले एक अन्य कर्मचारी को पृथक किया गया है।

अगला लेख

Metroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर