टीवी की इन ऐक्ट्रेस के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसीनाएं, स्टाइल में देती हैं हर किसी को मात

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jul 2020, 4:30 pm
  • इन एक्ट्रेसेस के आगे किसी का भी टिकना है मुश्किल

    टेलीविजन पर जिन एक्ट्रेसेस को हम अक्सर डिजाइनर साड़ियों और गहनों में सजी-धजीं देखते हैं, असल मामले में वह एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में बी-टाउन की हसीनाओं भी कड़ी टक्कर दे रही हैं। जहां इन अभिनेत्रियों ने हमें ऑनस्क्रीन बेहद शानदार लुक्स दिए हैं वहीं इनके ऑफ-स्क्रीन अवतार भी कुछ हम देखने लायक नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपको की पांच सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस से मिलाने जा रहे हैं।

  • सुरभि ज्योति

    कलर्स टीवी के फेमस सीरियल 'नागिन' में बेला बन हर किसी को अपनी एक्टिंग से लुभाने वाली सुरभि ज्योति एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कमाल की फैशननिस्टा भी हैं। हाल ही में कराए गए उनके ब्राइडल शूट ने काफी चर्चा बटोरी है।

  • अनीता हसनंदानी

    टीवी की सबसे स्टाइलिश वैम्प में से एक अनीता हसनंदानी इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक तक को अच्छे से कैरी करना जानती हैं। 'नागिन' सीरियल में उन्होंने एक से बढ़कर एक साड़ियां पहनी हैं जो इस समय इंडियन मार्किट में धूम मचा रही हैं।

  • जेनिफर विंगेट

    टीवी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट चाहे सूट पहनें या साड़ी, लहंगा पहनें या फिर क्रॉप टॉप, उनका स्टाइल एकदम गजब का होता है। वह हर ड्रेस को अच्छे से कैरी करना जानती हैं।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • मौनी रॉय

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीवी अभिनेत्री मौनी रॉय सूट से लेकर साड़ी तक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर एक नजर डालेंगे तो देखेंगे कि एक्ट्रेस को एथनिक वियर से खास लगाव है।

  • निया शर्मा

    टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में एक निया शर्मा के यूं तो ऑन स्क्रीन अलग ही फैशन के जलवे देखने को मिलते हैं, लेकिन ऑफ़ स्क्रीन उनका लुक एकदम बोल्ड और बिंदास है। ऐसे में जब भी बात आ जाए उनके स्टाइल की तो क्रॉप टॉप से लेकर टैंक टॉप उनकी पहली पसंद है।

  • Loading ...