Please enable javascript.'राष्ट्रीय चिह्न के दुरुपयोग व अधूरे इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई' - 'Misuse of the mark to be used and incomplete action' - Navbharat Times

'राष्ट्रीय चिह्न के दुरुपयोग व अधूरे इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई'

नवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jan 2013, 8:00 am

एसडीएम मनोज कुमार ने बुधवार को सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रीय चिह्न व उसके नीचे लिखे जाने वाले सत्यमेव जयते के प्रयोग के विषय में...

39misuse of the mark to be used and incomplete action39
'राष्ट्रीय चिह्न के दुरुपयोग व अधूरे इस्तेमाल करने पर होगी कार्रवाई'
एनबीटी न्यूज॥ बल्लभगढ़ : एसडीएम मनोज कुमार ने बुधवार को सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे राष्ट्रीय चिह्न व उसके नीचे लिखे जाने वाले सत्यमेव जयते के प्रयोग के विषय में पूर्ण सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जरूरी है कि राष्ट्रीय चिह्न के नीचे देवनागरी लिपि में सत्यमेव जयतेे लिखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय चिह्न के दुुरुपयोग व अधूरे रूप में प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मनोज कुमार ने बताया कि कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार से उपरोक्त विषय में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके अंतर्गत स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय चिह्न का प्रयोग उसके संपूर्ण रूप में किया जाए।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर