ऐपशहर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में हुईं 97 जोड़ों की शादियां

नस, गाजियाबाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को शादी समारोह आयोजित किया गया। जिले में 150 जोड़ों की शादी कराने का टारगेट था। इसके ...

नवभारत टाइम्स 10 Feb 2019, 8:00 am

नस, गाजियाबाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को शादी समारोह आयोजित किया गया। जिले में 150 जोड़ों की शादी कराने का टारगेट था। इसके तहत 97 जोड़ों की शादी विभिन्न समारोह में संपन्न कराई गई। सिटी में कविनगर स्थित कांशीराम कम्युनिटी सेंटर में आयोजित समारोह में प्रदेश के खाद्य रसद मंत्री अतुल गर्ग और मेयर आशा शर्मा, जीडीए बोर्ड सदस्य एवं पार्षद हिमांशु मित्तल मुख्य अतिथि रहे। इस समारोह में 25 जोड़ों की शादी हुई।

कन्यादान समारोह में खुद मंत्री अतुल गर्ग शामिल हुए और उन्होंने प्रत्येक कन्या को अपनी जेब से 501 रुपये दान में दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी नेता, कर्मचारी और अधिकारी कन्यादान समारोह में शरीक हुए हैं उनका फर्ज है कि इन जोड़ों का ध्यान रखें। उन्हें अगर किसी तरह की समस्या हो तो उसे दूर करने में सहयोग करें। इसके अलावा मुरादनगर ब्लॉक में भी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विधायक मंजू सिवाच रहीं। यहां 48 शादियां हुईं। वहीं, लोनी में 24 शादियां कराई गईं। इस तरह जिले में कुल 97 शादियां आयोजित की गईं। इन शादियों में 47 अनुसूचित, 41 ओबीसी, 7 मुस्लिम और 2 शादियां सामान्य समाज के जोड़ों की कराई गई हैं। प्रत्येक वधू के एकाउंट में 35 हजार रुपये दिए जाएंगे। विवाह समारोह के दौरान 10 हजार रुपये का सामान भी दिया गया। बाकी करीब छह हजार रुपये प्रत्येक जोड़े की शादी पर खर्च हुए हैं। इस तरह से एक जोड़े के लिए शासन की तरफ से 51 हजार रुपये दिए गए थे।

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग