ऐपशहर

Ghaziabad News: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में कराया धर्म परिवर्तन, जब बेटा 5 वक्‍त घर से बाहर जाने लगा तो खुला राज

Ghaziabad News in Hindi: लव जिहाद की ही तरह एक नया जिहाद सामने आया है... ऑनलाइन गेमिंग जिहाद। गाजियाबाद में एक नाबालिग ऑनलाइन गेमिंग के जरिए मुंबई के रहने वाले एक शख्‍स के संपर्क में आया जिसने उसका ब्रेन वॉश करके उसका धर्म परिवर्तन करा दिया।

Curated byआलोक भदौरिया | नवभारतटाइम्स.कॉम 30 May 2023, 10:10 pm

हाइलाइट्स

  • गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामने आया है
  • एक शख्‍स ने अपने नाबालिग बेटे की आदतों में कुछ बदलाव देखा
  • पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के बहाने उसका धर्म परिवर्तन कराया गया
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम Ghaziabad News: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में कराया धर्म परिवर्तन, जब बेटा 5 वक्‍त घर से बाहर जाने लगा तो खुला राज
गेमिंग जिहाद
गाज‍ियाबाद: गाजियाबाद (Ghaziabad News) में धर्म परिवर्तन (Forcible conversion) का एक अनोखा मामला सामने आया है। शहर के कविनगर इलाके में रहने वाले एक शख्‍स ने अपने नाबालिग बेटे की आदतों में कुछ बदलाव देखा। जब उन्‍होंने उससे पूछा तो उसने बात टाल दी। लेकिन जब वह मामले की तह में गए तो पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के फेर में उनका लड़का एक ऐसे गैंग के फंदे में फंस गया था जिसने बातों-बातों में लुभाकर उसका धर्म परिवर्तन ही करा दिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कविनगर में एक शख्‍स ने देखा कि उनका बेटा दिन में पांच बार घर से बाहर चुपचाप कहीं चला जाता था। कई बार वह काफी देर बाद वापस लौटता था। पूछने पर बताया कि उसने जिम जॉइन की है। लेकिन एक बार पीछा किया तो पता चला कि वह संजय नगर सेक्‍टर 23 के एक धर्मस्‍थल में नमाज पढ़ने जाया करता था।

जब पिता ने पूछताछ की तो बेटे ने बताया कि उसने इस्‍लाम अपना लिया है। जब पिता ने बेटे के लैपटॉप की जांच की पता चला कि उसमें इस्‍लाम से जुड़ी धार्मिक जानकारी के अलावा कानून विरोधी चीजें भी मिलीं। उन्‍हें डर लगा कि कहीं अनजाने ही उनके बेटे का इस्‍तेमाल जिहाद जैसी देश विरोधी गतिविध‍ियों में न होने लगे।

पुलिस जांच में पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बेटे का संपर्क मुंबई के एक युवक बद्दो से हो गया था। धीरे-धीरे वह बद्दो के प्रभाव में आता गया और उसने धर्मपरिवर्तन कर लिया। वह बद्दो के अलावा और भी कई लोगों से घंटों बातें किया करता था। उनके नंबर भी मिल गए हैं। बेटा इस कदर उनके प्रभाव में था कि घर छोड़कर दूसरे संप्रदाय के धर्मस्‍थल में जाकर रहने की बात करने लगा था।

फिलहाल, पिता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्‍नर से मुलाकात की है। एसपी कविनगर का कहना है कि मुंबई निवासी बद्दो और दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हो रही है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में
आलोक भदौरिया
आलोक भदौरिया असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर हैं। 2008 से टाइम्‍स ग्रुप के सदस्य रहे हैं। पहले नवभारत टाइम्‍स प्रिंट दिल्‍ली में अब एनबीटी ऑन लाइन के साथ लखनऊ में।... और पढ़ें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग