ऐपशहर

फ्लैट व घरों में चोरी करने वाले 3 अरेस्ट, 20 लाख की जूलरी बरामद

ग्रेनो वेस्ट और बादलपुर एरिया से 3 चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 20 लाख से अधिक के सोने की जूलरी व एक लाख की नकदी ...

सुधीर कुमार | Navbharat Times 11 Feb 2020, 8:00 am

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट और बादलपुर एरिया से 3 चोरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 20 लाख से अधिक के सोने की जूलरी व एक लाख की नकदी बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि चोरों ने ग्रेनो वेस्ट के कई अलग-अलग फ्लैट व बादलपुर के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर यह सामान जुटाया था। आरोपित चोरी की जूलरी को मेरठ के एक सुनार को बेचते थे। सुनार को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस कमिश्नर ने चोरों को पकड़ने पर बादलपुर पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि कुछ दिनों पहले चोरों ने बिसरख व बादलपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद जांच में लगी कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार की टीम ने चोरी करने वाले 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर एक दर्जन से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित शातिर चोर हैं और रेकी कर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पहचान सलमान निवासी बुलंदशहर, सरफराज निवासी मेरठ व आशिफ निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से दो तमंचे, एक लाख रुपये, सोने के कंगन, लाकेट, अंगूठी, कुंडल, छल्ला, पाजेब, कानों की बाली, सोने की चेन, बिछुआ, सिक्के, म्यूजिक सिस्टम, रूम हीटर, स्कूटी व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

घटना को अंजाम देने से पहले करते थे रेकी

आरोपित घटना को अंजाम देने से पहले स्कूटी व मोटरसाइकिल से ग्रेनो वेस्ट और बादलपुर में घरों की रेकी करते थे। रेकी करने के बाद आरोपित सोसायटी में मेकेनिक बनकर घुस जाते थे और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

किराए पर कमरा लेकर छुपाते थे चोरी का सामान

आरोपितों ने ग्रेनो वेस्ट में मकान किराए पर लिया हुआ था। वह वहां रहते नहीं थे बस चोरी चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह यहां रुकते थे और सामान छुपाते थे।

मेरठ के सुनार को बेचते थे सामान

पुलिस ने बताया कि चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुनार अजरूद्दीन निवासी मेरठ पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसकी सूचना मेरठ पुलिस को भी भेजी जाएगी। जिससे कि जल्द से जल्द आरोपित सुनार की गिरफ्तारी हो सके।

लेखक के बारे में
सुधीर कुमार

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग