किसी मशीन का नहीं, यह हाथों का हुनर है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Oct 2018, 4:16 pm
  • किसी मशीन का नहीं, यह हाथों का हुनर है...

    ये खूबसूरत पोशाकें देखकर आपको कोई हैरानी नहीं होगी, लेकिन तब तक, जब तक हम आपको यह नहीं बता देते कि ये सारी ड्रेसेज 18 साल की एंजेला क्लेटन ने अपने हाथों से तैयार की हैं।

    (साभार: vagabomb.com)

  • 7.jpg

    जी हां, यह हुनर किसी मशीन का नहीं, बल्कि न्यू यॉर्क की एंजेला के हाथों का है।

  • 5.jpg

    एक तरफ तो एंजेला के गाउन डिज्नी की राजकुमारियों से प्रेरित हैं। वहीं, दूसरी तरफ एंजेला नए प्रयोग भी खूब करती हैं।

  • 3.jpg

    यह तो आपको ये तस्वीरें देखकर ही पता चल गया होगा।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • 4.jpg

    तो क्लिक करके देखिए एंजेला की बनाई कुछ और ब्यूटिफुल पोशाकों और उन पोशाकों में लिपटी एंजेला को...

  • 2.jpg

    एक और खास बात यह है कि एंजेला ने इसके लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि उन्होंने तो ड्रेस डिजाइनिंग की शुरुआत बस शौकिया की थी और अब यह उनका पैशन बन चुका है। तभी तो एंजेला ने इतनी खूबसूरत क्रिसमस कॉस्ट्यूम तैयार की है :) आपने इस कॉस्ट्यूम में लगी लाइट्स देखीं?

  • Loading ...
  • 6.jpg

    है न राजकुमारियों वाला गाउन!

  • 1.jpg

    देखने वाला एक बार को धोखा खा जाए कि यह एक जीती-जागती लड़की है या कोई गुड़िया!