ऐपशहर

ट्रोल्स ने मंदिरा बेदी की गोद ली बेटी को लेकर किए बेहूदा कॉमेंट, भड़कीं ऐक्ट्रेस ने यूं चखाया मजा

मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हाल ही बेटे वीर (Mandira Bedi son) और बेटी तारा (Mandira Bedi daughter Tara) के साथ कुछ मस्ती भरे पल अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसे देख कुछ यूजर्स ने तारा को लेकर बेहूदगी (trolls call Mandira daughter street kid) भरे कॉमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने सवाल किया कि उन्होंने बेटी को किस झुग्गी-झोपड़ी से उठाया है। फिर देखिए मंदिरा बेदी ने कैसे मजा चखाया।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 13 Apr 2021, 1:09 pm
ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनकी बेटी तारा (Tara) को लेकर इस तरह के भद्दे कॉमेंट कर देगा। मंदिरा अकसर अपने बेटे वीर और बेटी तारा (Mandira Bedi son and daughter) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मंदिरा ने साल 2020 में एक बेटी को गोद लिया था और उसका नाम तारा बेदी रखा था।
नवभारतटाइम्स.कॉम फोटो: Instagram@mandirabedi
फोटो: Instagram@mandirabedi


हाल ही मंदिरा ने अपने दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते हुए कुछ इंस्टा स्टोरीज शेयर (Mandira Bedi Instagram) कीं, जिन पर कुछ यूजर्स ने बेटी तारा को लेकर भद्दे कॉमेंट कर दिए। एक यूजर ने मंदिरा से पूछा, 'मैडम आपने किस स्लमडॉग सेंटर से अपनी प्रॉप बेटी को गोद लिया? एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'गोद ली गई बच्ची एकदम अलथ-थलग महसूस कर रही है। तुम लालची नशा करने वाले लोग इस झुग्गी-झोपड़ी वाली बच्ची को हमेशा के लिए डरा रहे हो।'

यूजर्स के ऐसे कॉमेंट देख मंदिरा बेदी गुस्से से भड़क गईं और उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने उन यूजर्स को सबक सिखाने का फैसला लिया। मंदिरा बेदी ने एक को जवाब देते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों को स्पेशल अटेंशन दिए जाने की जरूरत है। तुम्हें मेरी अटेंशन मिल गई।' वहीं दूसरे यूजर को जवाब देते हुए मंदिरा ने कॉमेंट किया, 'मॉडल नागरिक भी पीछे नहीं। वह खुद को राजेश त्रिपाठी कहते हैं, जो निश्चित रूप से उनका नाम नहीं है, क्योंकि इस तरह के बीमार भी सबसे बड़े कायर होते हैं, जिन्हें सिर्फ गुमनामी की ढाल के पीछे छिपकर अपनी जीभ चलाना आता है।'

बता दें कि मंदिरा बेदी ने अक्टूबर 2020 में तारा को गोद लिया था। उस वक्त उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर कर बताया था कि तारा अब उनके परिवार का हिस्सा हैं। मंदिरा ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी और शादी के 12 साल बाद उनका पहला बच्चा, बेटा वीर पैदा हुआ था।

अगला लेख

Tvकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर