ऐपशहर

जन्मतिथि से जानिए किस रोग से हो सकते हैं परेशान, ऐसे बचें

सफल और कामयाब होने के लिए सबसे पहली जरूरत है स्वस्थ शरीर। लेकिन शरीर एक मशीन की तरह है जो कई कारणो से बीमर होता रहता है। इसकी वजह है पंच तत्व जिनसे हमारा शरीर बना है। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि इन्हीं पंचतत्वों के असंतुलित होने से हम बीमार होते हैं और इसकी वजह कहीं ना कहीं हमारी राशि और लग्न है। आइए देखें अंकज्योतिष के अनुसार आपको कौन सा रोग परेशान कर सकता है और इनसे आप कैसे अपने आपको बचा सकते हैं।

Authored byपराग शर्मा | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jun 2018, 2:04 pm
नवभारतटाइम्स.कॉम know your date of birth disease and treatment
जन्मतिथि से जानिए किस रोग से हो सकते हैं परेशान, ऐसे बचें


मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10 , 19 , 28)

मूलांक 1 वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य पित्त के घटने-बढ़ने पर निर्भर करता है। इनको हार्ट से संबंधित समस्या, सिर दर्द, दांत से जुड़ा दर्द, आंख से संबंधित समस्या आदि हो सकती है। उपचार- नमक का प्रयोग करें। साथ ही डिनर लेट से ना करें।

मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20, 29)

मूलांक 2 वाले व्यक्ति की आंतों में सूजन, ट्यूमर, फेफड़ों से संबंधित समस्या, गैस की बीमारी आदि रोग होने की आशंका बनी रहती है। उपाय- आप खाने में खीरा, शलजम, तरबूज, सरसों का साग, बंदगोभी व केला का प्रयोग जरूर करें। साथ ही रात में दूध ना पीएं। सुबह होते ही काली मिर्च और शहद मिला कर खाएं।

मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21, 30)

इस मूलांक के व्यक्तियों को पीठ तथा पैरों का दर्द, साइटिका तथा स्किन से संबंधित समस्या, गैस, हड्डियों में दर्द, गले का रोग और लकवा आदि रोग होने की आशंका बनी रहती है। उपचार- आप हर रोज सेब, चोरी, अनार, अन्नास, अंगूर, केसर, लौंग बादाम आदि का सेवन करें। साथ ही लहसुन और अदरक का प्रयोग कम करें। ये आपके लिए नुकसान का कारण बन सकते हैं।

मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22, 31)

मूंलाक 4 वाले व्यक्तियों को सांस से संबंधित रोग, हृदय से संबंधित रोग, बीपी, टांगों में चोट, अनिद्रा, खून की कमी होना, सिरदर्द, पीठदर्द आदि की शिकायत हो सकती है। उपचार- पालक का हर रोज आप सेवन करें। जनवरी, फरवरी, जुलाई, अगस्त और सितंबर में सेहत का विशेष ध्यान रखें। आप रात को सोते समय फल का सेवन करें।

मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14, 23)

इस मूलांक के व्यक्तियों को अपच, मानसिक तनाव, सिरदर्द, जुकाम, हाथों में दर्द, कंधों में दर्द और लकवा जैसे रोग होने की आशंका रहती है। उपाय- आप जितना हो सके गाजर का सेवन करें। सितंबर से दिसंबर तक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 15, 24)

इस मूलांक के व्यक्तियों को गले, गुर्दे, छाती, हार्ट से संबंधित, डायबिटीज, पथरी, फेंफड़ों के रोग आदि होने की आशंका रहती है। उपचार- अंकुरित अनाज खाएं, दही का कम प्रयोग करें और मिठाई कम खाएं। अक्टूबर, नवंबर में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें।

मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16, 25)

मूलांक 7 वाले व्यक्तियों को पेट का रोग, आंखों के नीचे काले धब्बे, सिरदर्द आदि की आंशका रहती है। फेंफड़े संबंधित रोग, स्किन से संबंधित समस्याएं 45 साल के बाद होने की आशंका बनी रहती है। उपचार- आप सेब और फलों के रस का सेवन करें। जनवरी, फरवरी एवं अगस्त में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17, 26)

मूलांक 8 वाले व्यक्तियों को लीवर, श्वास, रक्त विकार, मूत्र विकार, ड्रिपेशन आदि रोग होने की आशंका रहती है। इनको लकवा और सुनने की शक्ति कम होना, इस बात की भी आशंका रहती है। उपचार- पालक, केले और फलों का सेवन करें। जनवरी, फरवरी, जुलाई, और दिसंबर में सेहत पर विशेष ध्यान दें।

मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18, 27)

इस मूलांक के व्यक्ति आग से हमेशा दूर रहें। इन्हें दांत दर्द, सिर दर्द, ज्वर, पाइल्स, स्किन से संबंधित समस्या हो सकती है। उपचार- आप खजूर, छुआरे और दूध का सेवन करें।

लेखक के बारे में
पराग शर्मा
"पराग शर्मा धार्मिक विषयों और रेमेडियल ज्योतिष पर 7 साल से भी अधिक समय से काम कर रहे हैं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, अंक ज्योतिष, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर इन्होंने गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से यह प्रतिकूल ग्रह दशाओं और परेशानी में चल रहे लोगों को उचित सलाह देकर उन्हें संकट से निकलने में मदद करते हैं। खाली समय में राजनीतिक और धार्मिक विषयों पर अध्ययन और चिंतन करना पराग को बहुत पसंद है। शोर शराबे की बजाय एकांत में ध्यान करना भी पसंद है, इसलिए जब कभी भी पराग को खाली एकांत समय मिलता है, आत्मचिंतन करते हैं और कहानी एवं कविताएं लिखते हैं।"... और पढ़ें

अगला लेख

Astroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर