ऐपशहर

शनि अमावस्‍या 2018: शनि के प्रकोप के मुक्ति से लिए करें यह उपाय

साल 2018 की पहली शनि अमावस्या 17 मार्च को है। इस दिन शनि महाराज के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए इस मुहूर्त में पूजा और दान करना लाभप्रद...

नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Mar 2018, 8:50 am
2018 की पहली शनि अमावस्या 17 मार्च को है। इस अमावस्या को मोक्षदायिनी अमावस्या भी कहा जाता है। साल की पहली शनि अमावस्या के दिन शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए यह उपाय करना लाभप्रद रहेगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम shani-amawasya


पूजा का शुभ मुहूर्त
चैत्र की अमावस्या को विक्रमी संवत् का आखिरी दिन माना जाता है। पूजा के लिए शनिवार को शाम 6: 13 मिनट से शाम 7:13 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। इस विशेष मुहूर्त में आप शनि देव को प्रसन्न कर शनि दोष से मुक्ति पा सकते हैं।

क्या करना चाहिए इस दिन
प्रात:काल स्नान के उपरांत एक पात्र में जल लेकर उसमें गुड़ और काले तिल डालकर उसे पीपल के वृक्ष को अर्पित करें। उसके बाद सरसों के तेल का दिया जलाएं। शनिदेव की पूजा करें और व्रत रखें, व्रत की कथा पढ़े और शनिदेव के बीज मंत्र का जप करें।

चैत्र नवरात्र 18 मार्चः जानिए कलश स्थापना पूजन विधि मुहूर्त

शनि के दान
शनि की प्रसन्नता के लिए उड़द, तेल, नीलम, तिल, भैंस, लोहा, काले वस्त्र और दक्षिणा का दान करें। किसी भी शनि मंदिर में शनि की वस्तुओं का जाकर दान करने से शनि दोष का प्रभाव कम होता है।

शनि की साढ़ेसाती भी होती है कम
ये भी माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की साढ़ेसाती या फिर ढैय्या चल रही है तो इस दिन कुछ उपाय करने से उनका प्रभाव कम हो जाता है।

घर में होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि अमावस्या तिथि के स्वामी पितृदेव हैं। इस दिन उनकी पूजा करने से पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

अगला लेख

Astroकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर