सबसे जल्दी स्पीड पकड़ती हैं भारत में बिकने वाली ये डीजल कारें

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Oct 2018, 8:55 pm
  • सबसे जल्दी स्पीड पकड़ती हैं भारत में बिकने वाली Top-5 डीजल कारें

    भारत में सबसे ज्यादा कारें हैचबैक सेगमेंट में ही बिकती हैं। ज्यादातर बजट कारें इसी सेगमेंट में आती हैं। आॅल्टो से लेकर एलीट आई 20 तक, सभी कारें इसमें आती हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच डीजल मॉडल की लोकप्रियता बनी रहती है। अगर कार डीजल मॉडल हो और यह जल्दी स्पीड भी पकड़ती हो फिर तो सोने पर सुहागा। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने वाली सबसे तेज डीजल हैचबैक की बात करें तो हम आपके लिए ऐसी पांच बेस्ट कारें लाए हैं...

  • ​1. फोर्ड फिगो – 10.37 सेकंड्स

    फोर्ड की फिगो का डीजल मॉडल बिक्री के लिहाज चाहे बहुत अच्छा परफॉर्म न करता हो लेकिन स्पीड पकड़ने के मामले में यह शानदार हैचबैक है। यह भारत में बिकने वाली इकलौती ऐसी हैचबैक है जो कि महज 10 सेकंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

  • ​2. फोक्सवैगन पोलो जीटी टीडीआई – 11.47 सेकंड्स

    Volkswagen पोलो को दो ट्रिम्स में आॅफर करती है। एक ट्रिम 89bhp का पावर आउटपुट देता है तो वहीं दूसरा GT TDI 108bhp का आउटपुट देता है। रेग्युलर पोलो मॉडल जहां 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 13.12 सेकंड लेता है तो वहीं इसका जीटी मॉडल केवल 11.47 सेकंड लेता है।

  • ​3. मारुति सुजुकी स्विफ्ट – 12.12 सेकंड्स

    यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है। यह स्पोर्टी और फास्ट हैचबैक भी लिस्ट में है। इसका लेटेस्ट मॉडल नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डीजल वर्जन 12.12 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

  • ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप
  • ​4. होंडा जैज – 12.15 सेकंड्स

    Honda Jazz को कई बार टोयोटा इनोवा का हैचबैक वर्जन भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैबिन स्पेस बेहतरीन है। इसका 99bhp आउटपुट वाला i-Dtec डीजल इंजन महज 12.15 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है।

  • ​5. मारुति सुजुकी बलेनो – 12.65 सेकंड्स

    मारुति हल्की कारें भी बनाती है और यह उन्हीं में से एक है। स्विफ्ट की ही तरह बलेनो भी हॉर्सपावर के मामले में नीचे है लेकिन स्पीड पकड़ने के मामले में यह बेहतरीन कार है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में इसको 12.65 सेकंड लगते हैं।