ऐपशहर

लॉन्च हुई बजाज वी15, कीमत 62 हजार रुपये

बजाज की नई बाइक वी15 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। बाजार में आ रही खबरों की मानें तो कंपनी इस...

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Feb 2016, 9:51 pm
बजाज की नई बाइक वी15 लॉन्च हो गई है। बजाज वी15 की खासियत यह है कि इस बाइक को भारतीय सेना के पहले विमानवाहक युद्धपोत 'आईएनएस विक्रांत' की के मेटल से तैयार किया गया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकल की कीमत 62,000 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम) तय की है।
नवभारतटाइम्स.कॉम bajaj v15 premium commuter bike launched
लॉन्च हुई बजाज वी15, कीमत 62 हजार रुपये


क्लिक करें: यह है INS विक्रांत के मेटल से बनी बजाज वी15

आईएनएस विक्रांत से निकले मेटल का इस्तेमाल बाइक के फ्यूल टैंक को बनाने के लिए किया गया है। बाइक के अन्य हिस्सों के निर्माण में रेग्युलर मेटल का ही इस्तेमाल हुआ है। बजाज ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 से ठीक पहले वी15 की पहली झलक लोगों के सामने रखी थी। हालांकि इस कंपनी ने ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लिया था।

Pics: ऑटो एक्सपो नहीं गए प्यारे? यहां देखें नजारे

इस बाइक को एक स्क्रैम्बलर बाइक का रूप दिया गया है। इसकी छोटी बिकिनी फेयरिंग और लो फ्यूल टैंक इसे एक रेट्रो लुक देते हैं। बाइक के रिमूवेबल रियर काउल की वजह से बजाज वी15 एक कैफे रेसर की फीलिंग देती है। बजाज वी15 की लंबाई 2044मिमी, चौड़ाई 780मिमी और ऊंचाई 1070मिमी है। 135.5 किलोग्राम वजनी इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165मिमी और इसका वीलबेस 1315मिमी है।

देखें: यह है फॉक्सवागन की नई कार 'आमियो'

बजाज की इस मोटरसाइकल में ऑल-न्यू डीटीएसआई सिंगल-सिलिंडर ऑइल-कूल्ड इंजन लगाया गया है। 149.5सीसी की क्षमता वाले इस इंजन से 12पीएस की मैक्सिमम पावर और 13एनएम तक टार्क पैदा हो सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकल में 13-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है और रिजर्व 1.7 लीटर का है। इस टैंक का लोगो बजाज वी15 के मिलिटरी मूल को प्रदर्शित करता है और इस टैंक की खूबसूरती भी बढ़ाता है।

क्लिक करें: जानें, मारुति विटारा ब्रेत्जा की कमियां और खूबियां

आइएनएस विक्रांत के मेटल से बनी इस मोटरसाइकल के फ्रंट में 240मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 130मिमी का ड्रम ब्रेक लगाया गया है। बजाज वी15 में स्प्लिट 5-स्पोक अलॉय वील्स लगाए गए हैं। इस मोटरसाइकल के फ्रंट में 90/90 - 18 51P टायर और रियर में 120/80 -16 60P टायर लगाया गया है।

देखें, दिल जीत लेगी ट्रायम्फ की यह मोटरसाइकल

बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन-स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक गैस चार्ज्ड सस्पेंशन लगाया गया है।

सोर्स: zigwheels.com

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग