ऐपशहर

Maruti Suzuki की कारों पर मिल रहा धुआंधार डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इसी महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। बेनिफिट पैकेज में मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा की कारें शामिल हैं। इस महीने के डिस्काउंट ऑफर्स के लिए इग्निस, सियाज और एस-क्रॉस मॉडलों का चयन किया गया है

Edited byविनीत सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Jun 2022, 4:13 pm
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने इसी महीने अपनी कारों पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। बेनिफिट पैकेज में मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा की कारें शामिल हैं। इस महीने के डिस्काउंट ऑफर्स के लिए इग्निस, सियाज और एस-क्रॉस मॉडलों का चयन किया गया है, वहीं अन्य दो बलेनो और XL6 को इसमें शामिल नहीं किया गया है। हाल ही में हैचबैक और एमपीवी दोनों का ही फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Ciazzz


नेक्सा डीलरशिप मॉडल में सबसे किफायती कार Maruti Ignis है। कार निर्माता हैचबैक के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 23,000 पाउंड रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इग्निस पर 74,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। मारुति जल्द ही आने वाले दिनों में इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है।

Maruti Ciaz मिड-साइज कॉम्पैक्ट सेडान पर भी फायदे दिए जा रहे हैं। Maruti Ciaz पर ऑफर पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है। हालांकि इस कार पर 25,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफर में 5 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Ciaz का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus से होता है।

Maruti S-Cross इस साल मार्केट से बाहर हो सकतीकती है। हालांकि कार निर्माता ने अभी तक ऑफिशियली तौर पर इस मॉडल को बंद करने का ऐलान नहीं किया है। जून में मारुति S-Cross पर 12 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 75 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।

ऐसी उम्मीद है कि Maruti Suzuki इस साल के आखिर में एक नए मॉडल कोडनेम YFG को लाएगी। टोयोटा की आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होगी। नई Maruti Suzuki कॉम्पैक्ट एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की संभावना है।
लेखक के बारे में
विनीत सिंह

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग