ऐपशहर

फोर्ब्स ने बताया, ये हैं 2016 के टॉप ऑटो मॉडल्स

फोर्ब्स ने 50 नॉर्थ अमेरिकन पत्रकारों की राय के आधार पर 2016 के सबसे अच्छे कार मॉडल्स की एक लिस्ट तैयार की है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 2 Dec 2016, 11:42 am
फोर्ब्स ने 50 नॉर्थ अमेरिकन पत्रकारों की राय के आधार पर 2016 के सबसे अच्छे कार मॉडल्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में सभी नई शेवरले बोल्ट ईवी, गीनेसिस G-90 कारें शामिल हैं। ह्यूंदै की नई लक्जरी कारों और Volvo S90 को भी काफी पसंद किया गया।
नवभारतटाइम्स.कॉम forbes says these are the best new auto models of 2016
फोर्ब्स ने बताया, ये हैं 2016 के टॉप ऑटो मॉडल्स




ट्रक्स की बात करें तो फोर्ड एफ-सीरीज़ सुपर ड्यूटी, होंडा रिजलाइन और निसान टाइटन नॉर्थ अमेरिका के इस साल के सबसे अच्छे ट्रक्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। न्यू यूटिलिटी वीकल्स की लिस्ट में फुल साइज़ SUVs, मिनी-वैन्स और क्रासओवर्स पत्रकारों की पसंद रहे। इस लिस्ट में अन्य टॉप वीकल हैं, Chrysler Pacifica, जगुआर Fपेस और Mazda CX-9।



इन 9 वीकल्स को साल 2016 के टॉप कार, ट्रक और यूटिलिटी वाहनों की 3 कैटिगरी में जगह मिली। इनके अवॉर्ड जनवरी में डेट्रायट में होने वाले नॉर्थ अमेरिकन इंटरनैशनल ऑटो शो में दिए जाएंगे।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग