ऐपशहर

125सीसी सेगमेंट में होंडा से आगे निकला हीरो

हीरो मोटोकॉर्प ने 125सीसी की बाइक्स के सेगमेंट में होंडा को पीछे कर दिया है। हीरो देश का सबसे...

ईटी ऑटो 23 May 2016, 6:43 pm
हीरो मोटोकॉर्प ने 125सीसी की बाइक्स के सेगमेंट में होंडा को पीछे कर दिया है। हीरो देश का सबसे बड़ी मोटरसाइकल ब्रैंड है, लेकिन होंडा पिछले कई सालों से 125सीसी सेगमेंट का नंबर वन खिलाड़ी बना हुआ था। लेकिन, पिछले तीन महीनों की बिक्री पर गौर करें तो हीरो इस सेगमेंट में अब होंडा से आगे निकल गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम hero beats honda to take top spot in 125cc
125सीसी सेगमेंट में होंडा से आगे निकला हीरो


क्लिक करें: ऐसी बस आपने शायद ही कभी देखी होगी

आंकड़ों के मुताबिक, हीरो ग्लैमर ने होंडा सीबी शाइन को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 125 सीसी सेगमेंट में हीरो की बिक्री में 33 फीसदी का जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल 2016 में हीरो मोटोकॉर्प ने 125सीसी सेगमेंट में 109, 955 मोटरसाइकलें बेचीं जिनमें ग्लैमर, इग्निटर और सुपर स्प्लेंडर शामिल हैं।

क्लिक करें: आपने देखी है निसान की सबसे बड़ी SUV?

वहीं 125 सीसी सेगमेंट में हीरो ग्लैमर अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल बन गई है। अप्रैल 2016 में जहां हीरो ग्लैमर के 66,756 यूनिट्स की बिक्री हुई वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी इस बाइक के 51,829 यूनिट्स बेचने में सफल हुई थी। अप्रैल 2016 में होंडा सीबी शाइन के 52,752 यूनिट्स बिके थे जबकि पिछले साल इसी महीने में सीबी शाइन के 73,291 यूनिट्स बेचे गए थे।

क्लिक करें: भारत आने को तैयार है एक और छोटी SUV

होंडा ने अप्रैल 2015 में 74,532 यूनिट बेचे थे जबकि इस साल अप्रैल में 10.5 फीसदी की गिरावट के साथ यह 66,700 यूनिट हो गया है। होंडा इस सेगमेंट में सीबी शाइन, सीबी शाइन एसपी और सीबीएफ स्टनर बाइक्स बेचता है।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग