ऐपशहर

Hero बढ़ाएगा बाइक और स्कूटर्स की कीमत, जानें कब से लागू

अगर आप Hero की बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि हीरो के दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ने वाली है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 27 Sep 2018, 10:43 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम hero1

अगर आप Hero की बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि हीरो के दोपहिया वाहनों की कीमत बढ़ने वाली है। दरअसल, दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने टू वीलर्स की एक्सशोरूम कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। यह 3 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की कीमत में 900 रुपये तक का इजाफा करेगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि मॉडल और मार्केट के हिसाब से मोटरसाइकल और स्कूटर्स की कीमत में इजाफा किया जाएगा। कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि बढ़ती लागत और हाल में आई रुपये में गिरावट के कारण कीमत में इजाफा करना जरूरी हो गया है। बता दें कि हीरो ने पिछले महीने भी अपने टू वीलर्स की कीमत 500 रुपये तक बढ़ाई थी।


हीरो मोटोकॉर्प के कुल करीब 20 दोपहिया वाहन मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें तीन ऑटोमैटिक स्कूटर्स भी शामिल हैं। कीमत की बात करें, तो फिलहाल ये टू वीलर्स 38,000 रुपये से लेकर 1.1 लाख रुपये तक की कीमत (एक्स शोरूम) रेंज में उपलब्ध हैं। हाल ही में कंपनी ने Xtreme 200R बाइक के साथ देश के प्रीमियम मोटरसाइकल मार्केट में दोबारा एंट्री मारी है। हीरो ने एक्स्ट्रीम 200आर का ब्रैंड अंबेसडर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बनाया है।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग