ऐपशहर

जानें, कब आएगा Mahindra Marazzo का पेट्रोल और ऑटोमैटिक वर्जन

महिंद्रा ने पेट्रोल वर्जन और डीजल-डेरिवेटिव की टाइमलाइन का खुलासा भी कर दिया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 4 Sep 2018, 12:18 pm
महिंद्रा ने Marazzo भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीम 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम पैन-इंडिया)। यह MPV (मल्टी पर्पर वीइकल) अभी डीजल वर्जन में उपलब्ध है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। महिंद्रा ने यह बात पहले ही बता दी थी कि यह Marazzo का पेट्रोल वर्जन और डीजल-डेरिवेटिव भी तैयार कर रही है, हालांकि कंपनी ने अब इसकी टाइमलाइन का खुलासा भी कर दिया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रतीकात्मक चित्र


महिंद्रा का कहना है कि डीजल-ऑटोमैटिक और पेट्रोल इंजन अप्रैल 2020 के बाद आएगी, जब BSVI नॉर्म्स आ जाएंगे। कंपनी ने Marazzo में नया 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है जो कि इस वक्त BSVI इमिशन नॉर्म्स के मुताबिक है। 2020 में इसे भी BSVI इमिशन स्टैंडर्ड के मुताबिक अपग्रेड कर दिया जाएगा।

महिंद्रा की Marazzo भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कंपनी ने पेट्रोल इंजन के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया है लेकिन यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है जिसे महिंद्रा SsangYong के साथ डिवेलप कर रही है। महिंद्रा ने यह कंफर्म कर दिया है कि पेट्रोल इंजन के सात ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

Marazzo के ऑटोमैटिक और पेट्रोल वर्जन में देरी पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका का कहना है कि BSIV पेट्रोल इंजन अभी देना फिर 2020 में भी देना कंपनी के लिए महंगा पड़ेगा इसलिए यह दोनों ऑप्शन बाद के लिए बचा लिए हैं।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग