ऐपशहर

इलेक्ट्रिक MINI का प्रॉडक्शन 2019 में होगा शुरू, जानें क्या होगा खास

इस कार के आने के बाद MINI कस्टमरों को तीन तरह के ड्राइव मोड्स, कंबशन इंजन, प्लग इन हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक मोटर में से चुनने का विकल्प मिलेगा.

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Sep 2018, 2:15 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम MINI

MINI ने अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार बनाने के प्लान का खुलासा किया है। कंपनी MINI कार के थ्री डोर वेरियंट का 2019 में फुली इलेक्ट्रिक वर्जन का प्रॉडक्शन शुरू करेगी। इसी साल जुलाई में इलेक्ट्रिक कार के दो स्केच पेश किए गए थे और इनमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलेगा।

जर्मनी में दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन की हुई टेस्टिंग, जानें क्या है खास

इस कार के आने के बाद MINI कस्टमरों को तीन तरह के ड्राइव मोड्स, कंबशन इंजन, प्लग इन हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक मोटर में से चुनने का विकल्प मिलेगा।

फुली इलेक्ट्रिक MINI कार को बीएडब्ल्यू ब्रुप के प्लांट्स में तैयार किया जाएगा। इस अपकमिंग कार में पूरी तरह से बंद आइकॉनिक हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिलेगा। इस ग्रिल पर 'ई' बैजिंग भी होगी। MINI इलेक्ट्रिक कार से जुड़े ज्यादा डीटेल आने वाले दिनों में सार्वजनिक किए जा सकते हैं। मिनी इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया गया था।

मिनी कार बनाने वाली कंपनी की पैरेंट कंपनी बीएमडब्ल्यू है।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग