ऐपशहर

2020 Kawasaki Versys की प्री-बुकिंग शुरू

नैशनल लॉन्चिंग से पहले ही 2020 Kawasaki Versys की प्री-बुकिंग की घोषणा कर दी गई है। लोकली असेंबल होने वाली इस बाइक की लिमिटेड संख्या ही बेची जाएगी।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 17 Nov 2018, 8:52 am
इंडिया कावासाकी मोटर्स ने शुक्रवार को वर्सेस 1000 की प्री-बुकिंग की शुरुआत की घोषणा कर दी है। हालांकि मोटरसाइकल की कीमत इसकी नैशनल लॉन्चिंग के साथ बताई जाएगी। फिलहाल गाड़ी का बुकिंग अमाउंट 1.5 लाख है और यह अप्रैल 2019 के बाद डिलिवर होने की उम्मीद है।
नवभारतटाइम्स.कॉम कावासाकी बाइक


बता दें कि भारतीय मार्केट में Kawasaki Versys 1000 का स्टैंडर्ड वैरियंट इंट्रोड्यूस किया गया है को कि लोक ही असेंबल किया जाएगा और इसकी संख्या लिमिटेड होगी।

इसलिए टारगेट नंबर तक पहुंचते ही पहली बुकिंग बंद कर दी जाएगी। इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर युकाता यामाशिता बताते हैं, 'लोकली असेंबल होने वाली वर्सेस 1000 हमें इसे अच्छे दामों में बेचने का मौका देगी, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि हम अपने कस्टमर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा बाइक्स खरीदने का मौका उपलब्ध करवा सकें। पिछली वर्सेस 1000 के साथ हमें अच्छी सफलता मिली थी। हमें कस्टमर्स की तरफ से काफी क्वेरीज आ रही थी इसलिए हमें इस बार फिर अच्छी सफलता की उम्मीद है।'

कंपनी का दावा है कि नई वर्सेस 1000 में पहले से ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा और इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पिछली वर्सेस की तुलना में गलियों में भी बेहतरीन राइड का मजा देगी।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग