ऐपशहर

Tata Tigor के दो नए ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च, कीमत 6.39 लाख से शुरू

Tata Tigor के दोनों नए ऑटोमैटिक वेरियंट में इनके बराबर के मैन्युअल गियरबॉक्स वेरियंट वाले फीचर्स उपलब्ध हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Jun 2019, 4:15 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम tata-tigor.1jpg

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडैन Tata Tigor के नए ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च किए हैं। ये दोनों वेरियंट XMA और XZA+ हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 6.39 लाख और 7.24 लाख रुपये है। ये दोनों वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले XM और XZ+ पर आधारित हैं।

टाटा टिगोर के दोनों वेरियंट (XMA और XZA+) सिर्फ पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में उपलब्ध होंगे। टिगोर में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 85hp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। ARAI के अनुसार टिगोर के पेट्रोल इंजन का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।


XMA वेरियंट में फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो नए XMA वेरियंट में वही फीचर्स हैं, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले XM वेरियंट में दिए गए हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ हार्मन म्यूजिक सिस्टम, रियर सीट में सेंटर आर्मरेस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ड्राइविंग मोड्स शामिल हैं। इस वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्निंग स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉकिंग फंक्शन और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।

XZA+ वेरियंट में फीचर्सXZA+ में भी मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले XZ+ में मिलने वाले फीचर्स हैं। XZA+ में आपको XMA से अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे, जिनमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ ऑटो फोल्ड ओआरवीएम और ड्यूल चैम्बर प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स शामिल हैं। बता दें कि टिगोर की कीमत 5.50 लाख से 7.70 लाख रुपये के बीच है।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग