ऐपशहर

टोयोटा रश: सेफ है यह गाड़ी, क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

NCAP ने अपने लेटेस्ट राउंट के क्रैश टेस्ट्स के नतीजे सामने रख दिए हैं

नवभारतटाइम्स.कॉम 14 May 2018, 2:41 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम ncap

कार क्रैश टेस्ट में टोयोटा की नई एसयूवी, रश पास हो गई है। इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। ASEAN NCAP रेटिंग में दक्षिण पूर्वी एशियाई बाजारों के लिए बनी यह गाड़ी सुरक्षा मानकों पर खरी साबित हुई है। NCAP ने अपने लेटेस्ट राउंट के क्रैश टेस्ट्स के नतीजे सामने रख दिए हैं। ऑल्टो पर भी भारी पड़ गई यह छोटी कार, क्लिक कर देखें

अडल्ट, चाइल्ड प्रोटेक्शन और सेफ्टी सिस्टम्स के मामले में इस कार ने ओवरआॅल 100 में से 84.03 पॉइंट हासिल किए। इस गाड़ी में 6 एयबैग्स, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट आदि सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा रश को जिन बाजारों में बेचा जाता है वहां इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो कि यारिस सिडैन में भी दिया गया है। टोयोटा यारिस को कुछ देशों के बाजार में वायोस नाम से भी बेचा जाता है। यह इंजन अधिकतम 105hp का पावर और 140Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल या 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन आॅप्शंस के साथ दिया गया है।

इसकी संभावना काफी कम ही है कि टोयोटा रश को भारत लाया जाएगा। अगर यह भारत आती है तो इसका मुकाबला होंडा बीआर-वी से होगा।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग