ऐपशहर

सेफ्टी के लिए फॉक्सवागन वेंटो को 5-स्टार रेटिंग

फॉक्सवागन की सिडान वेंटो को आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है...

एजेंसियां 19 May 2016, 7:30 pm
फॉक्सवागन की सिडान वेंटो को आसियान एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसी टेस्ट में पहले इसे 4-स्टार रेटिंग मिली थी। अभी कुछ दिन पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो, ह्यूंदै इयॉन, मारुति सुजुकी ईको, मारुति सेलेरियो और रेनॉ क्विड के तीन मॉडल्स को यूके की एनसीएपी ने जीरो स्टार रेटिंग मिली है। ऐसे में वेंटो को सेफ्टी फीचर्स में 5-स्टार रेटिंग मिलना निश्चित रूप से एक अच्छी खबर है।
नवभारतटाइम्स.कॉम volkswagen vento gets 5 star rating for safety
सेफ्टी के लिए फॉक्सवागन वेंटो को 5-स्टार रेटिंग



पुराने क्रैश टेस्ट में वेंटो को 4-स्टार रेटिंग दी गई थी। (फोटो: ASEAN NCAP)

फॉक्सवागन वेंटो के 1.2 लीटर TSI वेरिएंट को आसियान एनसीपी क्रैश टेस्ट में उतारा गया था। इस टेस्ट में पहले इसी कार को 4-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन बाद में वेंटो ने इस वेरियंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर को शामिल किया। इसके बाद आसियान एनसीपी ने इसकी सेफ्टी रेटिंग को 5-स्टार में अपग्रेड कर दिया। हालांकि जहां वेंटो का क्रैश टेस्ट आसियान एनसीएपी ने किया, वहीं स्कॉर्पियो समेत 7 अन्य कारों का क्रैश टेस्ट यूके एनसीएपी ने किया था।


अब ASEAN NCAP ने वेंटो की सेफ्टी रेटिंग को 5-स्टार कर दिया है

फॉक्सवेगन वेंटो को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का टीएसआई और 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन दिया गया है जबकि डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन लगाया गया है। इस सिडान में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिररलिंक कनेक्टिविटी और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मिररलिंक की खासियत यह है कि आप इसकी मदद से ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं।

अगला लेख

Autoकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग