ऐपशहर

ट्रंप ने दिया नया मंत्र: अमेरिकी खरीदें, अमेरिकी को नौकरी दें

अमेरिकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'बाई अमेरिकन ऐंड हायर अमेरिकन' का नया मंत्र दिया है। ट्रंप ने कारोबारी नियमों को 'बेहद सख्ती' से लागू करने और 'विदेशी धोखाधड़ी' रोकने का संकल्प जताया है।

भाषा 18 Feb 2017, 3:08 pm
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम buy american hire american is the new mantra donald trump
ट्रंप ने दिया नया मंत्र: अमेरिकी खरीदें, अमेरिकी को नौकरी दें

अमेरिकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'बाई अमेरिकन ऐंड हायर अमेरिकन' (अमेरिकी खरीदें और अमेरिकी को नौकरी दें) का नया मंत्र दिया है। ट्रंप ने कारोबारी नियमों को 'बेहद सख्ती' से लागू करने और 'विदेशी धोखाधड़ी' रोकने का संकल्प जताया है।

ट्रंप ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उद्घाटन के दौरान कहा, 'हमलोग बेहद सख्ती से कारोबारी नियमों को लागू करने और विदेशी धोखाधड़ी को रोकने जा रहे हैं। जबरदस्त धोखा है। हमलोग अपनी फैक्टरियों में अपने कामगारों द्वारा बने सामान चाहते हैं, जिन पर वे चार शानदार शब्द लिखें हों: 'मेड इन यूएस'।'

ड्रीमलाइन के उद्घाटन के वक्त मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, 'आपका राष्ट्रपति होने के नाते अमेरिकी भावना को ताकत दिलाने और अपने महान लोगों को काम पर वापस लाने के लिये मैं हर वह काम करुंगा जो मैं कर सकता हूं। यही हमारा मंत्र है: 'बाई अमेरिकन ऐंड हायर अमेरिकन।'

ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर अमेरिका के अंदर नौकरियां वापस लाने के लिये सबकुछ करेंगे, जिसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'नवंबर से नौकरियों में बढ़ोत्तरी शुरू हो चुकी है। हमलोग देख रहे हैं कि कंपनियां अमेरिका में फैक्टरियां लगा रही हैं और देश के लोगों को नौकरी पर रख रही हैं।'

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग