ऐपशहर

श्याओमी ने सिर्फ तीन दिन में बेच दिए 5 लाख स्मार्टफोन

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने तीन दिन की ऑनलाइन सेल में 5 लाख फोन बेचने का रेकॉर्ड कायम किया है। कंपनी के एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने बताया कि ऐमजॉन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट पर तीन दिनों की सेल में कंपनी के 5 लाख स्मार्टफोन बिके हैं।

इकनॉमिक टाइम्स 4 Oct 2016, 7:34 pm
गुलवीन औलख, नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम chinese company xiaomi sold 5 lakh smartphones in 3 days
श्याओमी ने सिर्फ तीन दिन में बेच दिए 5 लाख स्मार्टफोन

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने तीन दिन की ऑनलाइन सेल में 5 लाख फोन बेचने का रेकॉर्ड कायम किया है। कंपनी के एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने बताया कि ऐमजॉन, स्नैपडील और फ्लिपकार्ट पर तीन दिनों की सेल में कंपनी के 5 लाख स्मार्टफोन बिके हैं। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल इस अवधि में एक महीने में कंपनी ने इतने स्मार्टफोन बेचे थे, इस लिहाज से यह बड़ी कामयाबी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके रेडमी 3S प्राइम और रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के पहले ही दिन आउट ऑफ स्टॉक हो गए। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इनकी डिमांड अब भी बरकरार है, ऐसे में हमने आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपने मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन से लोकल प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए बात की है। अधिकारी ने कहा कि हम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

भारत में श्याओमी के हेड मनु जैन ने कहा, 'हमने स्नैपडील और ऐमजॉन पर तीन दिन और फ्लिपकार्ट पर एक दिन की सेल में 5 लाख फोन बेच दिए। इसका मतलब यह है कि हर दो सेकंड में कंपनी के एक फोन की बिक्री हुई।' उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में हमने पूरे एक महीने में इतने स्मार्टफोन बेचे थे।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग