ऐपशहर

Credit Card News: क्रेडिट कार्ड से जमकर हुई खरीदारी, अब फेस्टिव सीजन के लिए बैंकाें की यह तैयारी

जून और जुलाई के दौरान क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में जमकर तेजी आई है। यह रफ्तारी जारी रहने के आसार हैं। फेस्टिव सीजन में खर्च में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है। इसे देखते हुए तमाम बैंकों ने ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। इनके जरिये ग्राहकों को खरीदारी के लिए आकर्षित किया जाएगा।

Edited byएनबीटी डेस्क | नवभारत टाइम्स 20 Aug 2022, 8:02 am
मुंबईः क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से होने वाले खर्च में इस साल जून और जुलाई के दौरान रेकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। यह पिछले साल दिवाली के दौरान हुए खर्च को भी पार कर गया। हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के जरिये खर्च की यह लय आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है।बैंकरों की राय है कि यह खर्च आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान पिछले सभी रेकॉर्ड को पीछे छोड़ अपने चरम पर होगा। इसके मद्देनजर एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। ये लुभावने पेशकश के जरिये ग्राहकों को त्योहार के दौरान खरीदारी के लिए आकर्षित कर रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम credit card


एक्सिस बैंक में रिटेल बैंकिंग के प्रमुख सुमित बाली ने कहा, 'जून में क्रेडिट कार्ड से खर्च का आंकड़ा काफी मजबूत रहा था जिससे उपभोक्ताओं में लौटे विश्वास का पता चलता है। खर्च का यह ट्रेंड जुलाई और अगस्त के शुरुआती दिनों में भी बना हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर में यह चरम पर होगा। ट्रैवल, एंटरटेनमेंट से लेकर बाकी सभी कैटिगरी में भी खर्च का ट्रेंड मजबूत रहा है।'

एचडीएफसी बैंक में पेमेंट्स के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा, 'क्रेडिट कार्ड पर केंद्रित हमारे फेस्टिव ट्रीट प्लान में मर्चेंट पार्टनर के सभी सेगमेंट को शामिल किया जाएगा, ताकि ग्राहकों को अच्छे ऑफर दिए जा सकें। इसमें ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्मों, स्विगी और जोमैटो जैसे फूड डिलिवरी पार्टनर, मेकमाईट्रिप और गो आईबिबो जैसे ट्रैवल पार्टनर और मिंत्रा तथा नायका जैसे ब्यूटी पार्टनर के साथ साझेदारी भी शामिल है।'

पिछले महीनों में क्रेडिट कार्ड की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक देश के विभिन्न बैंकों ने जून में 18 लाख क्रेडिट कार्ड जोड़े हैं। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड की संख्या 7.82 करोड़ हो गई है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 25.3 पर्सेंट अधिक है।
लेखक के बारे में
एनबीटी डेस्क
देश, दुनिया, खेल की खबर हो या फिर सियासत के गलियारों की अंदर की बात, हर खबर आप तक पहुंचाता है NBT न्यूज डेस्क।... और पढ़ें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग