ऐपशहर

फेस्टिव सीजन में 30 लाख होगी ई-कॉमर्स की डेली डिलीवरी!

अमेरिका की दो बड़ी रिटेल कंपनियां एमेजॉन और वॉलमार्ट भारत में इस वर्ष पहली बार फेस्टिव सीजन में आमने-सामने होंगी। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर में शुरू होने वाली जोरदार सेल्स की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स के जरिए प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकती है।

इकनॉमिक टाइम्स 28 Aug 2018, 11:00 am
मुग्धा वरियार, बेंगलुरु
नवभारतटाइम्स.कॉम e-commerce

अमेरिका की दो बड़ी रिटेल कंपनियां ऐमजॉन और वॉलमार्ट भारत में इस वर्ष पहली बार फेस्टिव सीजन में आमने-सामने होंगी। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर में शुरू होने वाली जोरदार सेल्स की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स के जरिए प्रॉडक्ट्स की डिलीवरी रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकती है।

इस बार ई-कॉमर्स कंपनियों की प्रतिदिन की डिलीवरी 30 लाख को पार कर सकती है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में औसत 20 लाख की रही थी। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन के ऑफर्स और डिस्काउंट बढ़ाने से ऐसा होगा। इन कंपनियों के फ्लैगशिप सेल्स इवेंट के दौरान शिपमेंट दोगुनी हो सकती हैं।

मार्केट रिसर्च फर्म फॉरेस्टर के सीनियर फोरकास्ट ऐनालिस्ट, सतीश मीणा ने कहा, 'ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए यह फेस्टिव सीजन पिछले वर्ष से बड़ा होने की संभावना है। पिछले वर्ष GST लागू होने से पहले हुई अधिक बिक्री के कारण फेस्टिव सीजन कुछ कमजोर रहा था।' उन्होंने कहा कि इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की शिपमेंट 28 लाख तक पहुंच सकती हैं। मीणा के अनुसार, 'हमारा मानना है कि कस्टमर्स अधिक खरीदारी करेंगे और कंपनियां EMI और अफोर्डेबिलिटी पर जोर देंगी।'

इस वर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए फेस्टिव सीजन अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। इसमें एक महीने बाद आने वाली दिवाली तक कई सेल्स इवेंट आयोजित की जा सकती हैं। ये इवेंट फ्लिपकार्ट की फ्लैगशिप बिग बिलियन डे और ऐमजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल्स इवेंट से अलग होंगी। फ्लैगशिप सेल्स इवेंट्स के दौरान शिपमेंट बढ़कर 45 लाख प्रतिदिन पर पहुंच सकती है। वर्ष के बाकी समय में ई-कॉमर्स शिपमेंट औसत 12 लाख रहती है।

ऐमजॉन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'ट्रैफिक, नए कस्टमर्स, डिजिटल पेमेंट के लिहाज से यह अभी तक का हमारा सबसे बड़ा सीजन रहेगा। कस्टमर्स अधिक बचत करने के साथ ही नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज जैसे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।' इस बारे में फ्लिपकार्ट ने ईटी की ईमेल का जवाब नहीं दिया।

पेटीएम मॉल की फेस्टिव सीजन सेल्स अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी और वर्ष के अंत तक जारी रहेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बड़े त्योहारों पर कई सेल्स आयोजित की जाएंगी। उनका कहना था कि इस बार फेस्टिव सीजन में शिपमेंट तीन गुणा बढ़ने की उम्मीद है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे और ऐमजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल्स के दौरान शिपमेंट्स बढ़कर 45 लाख प्रतिदिन तक पहुंच सकती हैं। ये दोनों सेल्स इवेंट 10 अक्टूबर के निकट शुरू होने की संभावना है। शिपमेंट्स में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और फैशन प्रॉडक्ट्स की बड़ी हिस्सेदारी होगी।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग