ऐपशहर

उज्ज्वला के सिलेंडरों की नहीं होगी कमी, सरकार ने की पूरी तैयारी

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि उज्ज्वला सिलेंडरों की कोई कमी नहीं होगी और इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Apr 2020, 8:27 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम dharmendra pradhan

कोरोना संकट के दौरान देश भर में उज्ज्वला एलपीजी सिलेंडरों की कमी नहीं होगी। यह आश्वासन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से आया है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को राहत देने के लिए उज्ज्वला के तीन सिलेंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जा रहे हैं।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय हर हालत में उज्ज्वला गैस सिलेंडरों की पर्याप्त आपूर्ति को बरकरार रखना चाहता है। इसी कवायद में जुटे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हफ्तेभर में दूसरी बार यूएई के राज्य मंत्री और अबूधाबी नैशनल ऑइल कंपनी (Adnoc) ग्रुप के सीईओ सुल्तान अल जबेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने मीटिंग के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया,‘हमारे मध्य कोरोना संकट से उपजे हालातों से निपटने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए रणनीतिक प्रारूप के आधार पर कार्य करने को लेकर सहमति बनी है।’ उन्होंने बताया कि भारत के आग्रह पर जुबेर ने ADNOC से अतिरिक्त एलपीजी की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है। इससे 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को कोरोना संकट के दौरान बिना किसी अड़चन के तीन नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति में मदद मिलेगी।

पेट्रोलियम मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘ऊर्जा के क्षेत्र में यूएई के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूएई के यूएई के राष्ट्रपति शेख जायद अल नहयान के कार्यकाल में एक नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं।’


ग्राउंड जीरो से लगातार बनाए हुए हैं नजर
इससे पहले बीते 3 अप्रैल को ही प्रधान ने देश के 700 जिलों के जिला नोडल ऑफिसर से बातचीत कर उन्हें हर हालत में गरीब परिवारों तक उज्ज्वला गैस सिलेंडर पहुचाने का निर्देश दिया था। सरकार 14.2 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलेंडर (अप्रैल-जून के दौरान) गरीब परिवारों को निःशुल्क दे रही है। यही नहीं लाभार्थी के खाते में सब्सिडी एडवांस में दी जा रही है।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग