ऐपशहर

निर्यात 2.15% घटा, व्यापार घाटा 5 महीने में सबसे कम

- व्यापार घाटा सितंबर में $1398 अरब रहा, अगस्त में ट्रेड डेफिसिट $1739 अरब था- थोक महंगाई सितंबर में 5...

इकनॉमिक टाइम्स 16 Oct 2018, 9:00 am
- व्यापार घाटा सितंबर में $13.98 अरब रहा, अगस्त में ट्रेड डेफिसिट $17.39 अरब था
नवभारतटाइम्स.कॉम exports decrease by 2 15 trade deficit lowest in 5 months
निर्यात 2.15% घटा, व्यापार घाटा 5 महीने में सबसे कम


- थोक महंगाई सितंबर में 5.13 पर्सेंट पहुंची

बिजनेस डेस्क: निर्यात में कमी आने के बावजूद भारत का व्यापार घाटा सितंबर में पांच महीनों के निचले स्तर पर चला गया। व्यापार घाटे में बढ़ोतरी से करेंट एकाउंट डेफिसिट को लेकर चिंता बढ़ने लगी थी। निर्यात और आयात का अंतर यानी व्यापार घाटा सितंबर में 13.98 अरब डॉलर पर आ गया। ऐसा आयात में बढ़ोतरी की रफ्तार सुस्त रहने के कारण हुआ। अगस्त में ट्रेड डेफिसिट 17.39 अरब डॉलर पर था।

इकरा की प्रिंसिपल इकनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा, 'इस गिरावट और गैरजरूरी आयात घटाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बावजूद अक्टूबर 2018 में मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट फिर से 17.5 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी।'

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग