ऐपशहर

Flipkart penalty: कस्टमर्स को बेचा घटिया प्रेशर कुकर, ऐमजॉन के बाद फ्लिपकार्ट पर भी लगा एक लाख रुपये का जुर्माना

ऑनलाइन के जरिए ग्राहकों को घटिया सामान की बिक्री के मामले में सरकार अब काफी सख्त हो गई है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के बाद अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी एक लाख रुपये की जुर्माना लगाया गया है। दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री की इजाजत दी थी।

Edited byदिल प्रकाश | भाषा 17 Aug 2022, 6:22 pm
नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। फ्लिपकार्ट पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा कि फ्लिपकार्ट पर अपने प्लेटफॉर्म पर घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने और उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले ऐमजॉन पर भी इसी तरह के मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम flipkart latest


खरे ने कहा कि फ्लिपकार्ट को अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे गए सभी 598 प्रेशर कुकर के खरीदारों को इस बारे में सूचित करने, खराब प्रेशर कुकर वापस मंगाने और उपभोक्ताओं का पैसा लौटाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कंपनी को 45 दिनों के भीतर अनुपालन रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा गया है। सरकार ने प्रेशर कुकर के प्रॉडक्शन और बिक्री के लिए मानक तय किया है। इस मानक से कमतर प्रॉडक्ट की बिक्री भारत में नहीं हो सकती। लेकिन तब भी फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन नेअपने प्लेटफॉर्म पर घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री की इजाजत दी।

Amazon : ऐमजॉन ने बेचा घटिया कूकर तो ठुक गया लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है माजरा
ऐमजॉन पर भी लगा था जुर्माना

इससे पहले सीसीपीए ने ऐमजॉन पर भी घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री के मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक ऐमजॉन की साइट से 2,265 घटिया प्रेशर कुकर बिके थे। सीसीपीए ने ऐमजॉन को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदारों को सूचित करने और उनसे प्रॉडक्ट वापस मंगाने का निर्देश दिया था। साथ ही ग्राहकों के पैसे वापस करने का भी निर्देश दिया गया था।
लेखक के बारे में
दिल प्रकाश
दिल प्रकाश नवभारतटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। उन्हें पत्रकारिता में 17 साल से अधिक अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2006 में यूनीवार्ता से की थी। शुरुआत में खेल डेस्क के लिए काम किया। इस दौरान राष्ट्रमंडल खेल (2010), हॉकी वर्ल्ड कप, आईपीएल और वनडे वर्ल्ड कप (2011) को कवर किया। फिर नेशनल ब्यूरो से जुड़े और पार्लियामेंट से लेकर राजनीति, डिफेंस और पर्यावरण जैसे कई विषयों पर रिपोर्टिंग की। इस दौरान तीन साल तक बीबीसी में भी आउटसाइड कंट्रीब्यूटर रहे। यूनीवार्ता में दस साल तक काम करने के बाद साल 2016 में बिजनस स्टैंडर्ड से जुड़े। फरवरी 2020 में ऑनलाइन का रुख किया।... और पढ़ें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग