ऐपशहर

कभी भी ऐसी तकनीक नहीं बनाएंगे जो इंसानों को मारे: गूगल

सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'कंपनी हथियारों या उन अन्य तकनीकों के लिए न तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का डिजाइन करेगी और न ही कोई ऐसा काम करेगी जिससे लोगों को चोट पहुंचे।'

भाषा 8 Jun 2018, 9:40 pm
वॉशिंगटन
नवभारतटाइम्स.कॉम google_i-o_2014-93_1455358817_725x725

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल की आशंकाओं को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलजी कंपनी गूगल ने खारिज किया है। कंपनी ने कहा, 'हम कभी ऐसी तकनीक विकसित नहीं करेंगे जो इंसानों को मारने में या हथियारों में काम आए।' बता दें कि यह बात गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कही है।

सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है- 'कंपनी हथियारों या उन अन्य तकनीकियों के लिए न तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस डिजाइन करेगी और न ही कोई ऐसा काम करेगी, जिससे लोगों को चोट पहुंचे।' इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि कंपनी निगरानी के लिए सूचनाओं के इस्तेमाल वाली ऐसी तकनीक भी नहीं बनाएगी जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करती हो।

पिचाई ने लिखा, 'हम साफ करना चाहते हैं कि हम हथियारों के इस्तेमाल के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का विकास नहीं कर रहे हैं , लेकिन हम दूसरे क्षेत्रों में सरकार और सेना के साथ काम करते रहेंगे।' गौरतलब है कि अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक परियोजना में शामिल होने को लेकर कंपनी की आलोचना हो रही है। बताया जा रहा है कंपनी अमेरिका के लिए ऐसी योजना पर काम कर रही है जिससे ड्रोन हमलों को और सटीक बनाया जा सकता है। हालांकि इस मामले को लेकर हुए विरोध को देखते हुए कंपनी अपने हाथ वापस खींचने में लगी हुई है।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग