ऐपशहर

जल्द ही शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, जानिए कितने में हो रही है ये डील!

जल्द ही भारतीय स्टार्टअप ऐप शेयरचैट को गूगल खरीद सकता है। माना जा रहा है कि ये डील 1.03 अरब डॉलर में हो सकती है। इसके लिए दोनों के बीच बातचीत जारी है। हालांकि, ना तो गूगल ने ना ही शेयरचैट ने इस डील को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा की है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Nov 2020, 2:14 pm
गूगल जल्द ही भारतीय स्टार्टअप ऐप शेयरचैट को खरीद सकता है। इसके लिए गूगल और शेयरचैट के बीच बातचीत का दौर भी चल रहा है। मामले से जुड़े दो लोगों ने इस बात की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि शेयरचैट और गूगल के बीच ये डील करीब 1.03 अरब डॉलर में हो सकती है। शेयरचैट को खरीदने की प्रक्रिया गूगल ने शुरू कर दी है और हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में इसे लेकर गूगल की तरफ से कोई अहम घोषणा भी हो जाए।
नवभारतटाइम्स.कॉम google may acquire sharechat for 1 03 billion dollar know everything about this deal we know till now
जल्द ही शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, जानिए कितने में हो रही है ये डील!


मौजूदा निवेशक हो जाएंगे बाहर

माना जा रहा है कि शेयर शेयरचैट के फाउंडर्स इस डील के तहत अपने लिए एक छोटा हिस्सा सुरक्षित रख सकते हैं और बाकी को डील के तहत गूगल ले लेगा। बता दें कि सितंबर में ही शेयरचैट ने कुछ निवेशकों से 4 करोड़ डॉलर लेकर बिजनेस में लगाए थे। शेयरचैट ने कुल 26.4 करोड़ डॉलर का फंड निवेशकों से जुटाया है। मामले से जुड़े लोगों को अनुसार पहले शेयरचैट की कीमत 65 करोड़ डॉलर आकी गई थी। अगर गूगल से शेयरचैट की डील फाइनल हो जाती है तो अभी के निवेशक शेयरचैट से बाहर हो जाएंगे।

काफी पहले से शेयरचैट पर है गूगल की नजर

ये भी खबर है कि गूगल तो शेयरचैट को लेकर काफी पहले से ही दिलचस्पी दिखा रहा है। सितंबर में ही वह शेयरचैट को प्रीमियम देना चाह रहा था, लेकिन उस वक्त किसी वजह से दोनों में डील फाइनल नहीं हो सकी। अब फिर से गूगल और शेयरचैट के बीच डील को लेकर बातचीत शुरू हुई है। जानकारी के मुताबिक अब तक तो इस डील में सब कुछ सही चल रहा है। हालांकि, इस डील को लेकर ना तो गूगल ना ही शेयरचैट की तरफ से कोई आधिकारिक बयान दिया जा रहा है।

टिकटॉक बैन से हुआ था शेयरचैट को फायदा

ऐसे में गूगल और शेयरचैट की डील की खबर सुनने वाले ये सोच रहे हैं कि आखिर इस डील से गूगल को क्या फायदा होगा। अगर ये डील हो जाती है तो शेयरचैट की बदौलत गूगल को एक बड़ा सोशल स्पेस मिल सकता है। शेयरचैट 15 भाषाओं में मौजूद है। इसमें शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट है और 16 करोड़ एक्टिव यूजर्स भी हैं। टिकटॉक जैसे चीनी ऐप बैन होने से शेयरचैट को सीधा फायदा हुआ था, जिससे शेयरचैट के यूजर्स काफी बढ़े।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग