ऐपशहर

लॉरस लैब से मिलेगा हेल्दी रिटर्न मोतीलाल

मोतीलाल ओसवाल ने लॉरस लैब की कवरेज शुरू की है और इसे बाय रेटिंग देते हुए 651 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 तक कंपनी की बिक्री 16.7 पर्सेंट सीएजीआर से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये और मुनाफा 28 पर्सेंट सीएजीआर से बढ़कर 400 करोड़ रुपये हो जाएगा।

इकनॉमिक टाइम्स 18 Jan 2018, 8:02 am

नई दिल्ली

मोतीलाल ओसवाल ने लॉरस लैब की कवरेज शुरू की है और इसे बाय रेटिंग देते हुए 651 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 तक कंपनी की बिक्री 16.7 पर्सेंट सीएजीआर से बढ़कर 3,000 करोड़ रुपये और मुनाफा 28 पर्सेंट सीएजीआर से बढ़कर 400 करोड़ रुपये हो जाएगा। उसमें फॉर्मूलेशंस और बेस एपीआई बिजनेस में ग्रोथ से मदद मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अगले 2-3 साल में लॉरस के फॉर्मूलेशन बिजनेस में मजबूत ग्रोथ रहेगी। कंपनी के शेयर बुधवार को 2.51 पर्सेंट की तेजी के साथ 547.15 रुपये पर बंद हुए।

नवभारतटाइम्स.कॉम healthy returns from laurus lab says motilal
लॉरस लैब से मिलेगा हेल्दी रिटर्न मोतीलाल

MCX की रेटिंग घटी
इडलवाइज ने एमसीएक्स की रेटिंग घटाकर बाय से होल्ड कर दी है और टारगेट प्राइस 1,310 रुपये से कम करके 975 रुपये कर दिया है। वित्त वर्ष 2018 में अब तक एक्सचेंज की वॉल्यूम ग्रोथ कमजोर रही है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इसके बावजूद वित्त वर्ष 2018 से 2020 के बीच कंपनी की ईपीएस ग्रोथ 25 पर्सेंट सालाना से अधिक रह सकती है। यूनिवर्सल एक्सचेंज से एमसीएक्स की मोनोपॉली को चुनौती मिलने की आशंका बनी हुई है और इससे उसकी आमदनी में कमी आने का खतरा है। एमसीएक्स के शेयर 5.10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 850.65 रुपये पर बंद हुए।

गैब्रिएल को बाय रेटिंग
कोटक सिक्योरिटीज ने गैब्रिएल इंडिया की रेटिंग अपग्रेड करके बाय कर दी है और टारगेट प्राइस 212 रुपये से बढ़ाकर 222 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में बढ़ोतरी जारी रहेगी। कंपनी कॉस्ट कम करने में जुटी हुई है। हेल्दी वॉल्यूम ग्रोथ से उसे कर्ज घटाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ गैब्रिएल इंडिया का प्रॉडक्ट मिक्स बेहतर हो रहा है। कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि इससे आने वाले वर्षों में कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा। कंपनी के शेयर बुधवार को 0.47 पर्सेंट की मजबूती के साथ 192 रुपये पर रहे।

नारायण हृदयालय को ऐड रेटिंग
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नारायण हृदयालय की कवरेज ऐड रेटिंग के साथ शुरू की है और इसका टारगेट प्राइस 325 रुपये तय किया है। कंपनी के एसेट लाइट मॉडल, कैपिटल के सही इस्तेमाल को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नारायण हृदयालय के शेयर दूसरी हॉस्पिटल चेन कंपनियों से प्रीमियम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर सकते हैं। हालांकि, उसने यह भी कहा है कि इंडस्ट्री को अगले 2-3 साल तक रेगुलेटरी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी के शेयर 290 रुपये पर बुधवार को बिना उतार-चढ़ाव के बंद हुए।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग