ऐपशहर

आखिरी 4 महीनों में बढ़ भी जाए बिक्री तब भी खराब ही रहेगा साल: एस एस किम, MD, ह्युंदै मोटर इंडिया

ह्युंदै मोटर इंडिया के एमडी किम ने कहा कि इस कैलेंडर वर्ष में भारत के पैसेंजर वीइकल मार्केट में नरमी बनी रहेगी। आखिरी चार महीनों में सेल्स बढ़ जाती है, तब भी स्थिति नहीं सुधरेगी। उन्होंने कहा, कमजोर कन्ज्यूमर सेंटीमेंट से मांग पर असर पड़ा है।

इकनॉमिक टाइम्स 21 Aug 2019, 9:35 am
शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम kim

ह्युंदै मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस किम ने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष में भारत के पैसेंजर वीइकल मार्केट में नरमी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर साल के आखिरी चार महीनों में सेल्स बढ़ जाती है, तो भी यही स्थिति रहेगी। किम ने कहा, 'अगर सरकार ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ करती है तो मुझे भरोसा है कि बचे हुए चार महीनों में हमें मांग में कुछ रिवकरी देखने को मिल सकती है। हालांकि अगर इंडस्ट्री ओवरऑल वॉल्यूम के स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो भी मुझे कम उम्मीद है कि हम 33 लाख यूनिट्स के टारगेट तक पहुंच पाएंगे।'

बिक्री में भारी गिरवट की आशंका
टाटा मोटर्स के बाद ह्युंदै दूसरी कंपनी है, जिसने चालू वित्त वर्ष में गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट आने की आशंका जताई है। बाजार में गाड़ियों के दाम बढ़ने और नकदी की तंगी के बीच कमजोर कन्ज्यूमर सेंटीमेंट से मांग पर असर पड़ा है। इस साल के शुरुआती 7 महीनों (जनवरी-जुलाई) में पैसेंजर वीइकल की सेल्स 13 पर्सेंट घटकर 17.5 लाख यूनिट्स रह गई है। पिछले साल 33.9 लाख पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री हुई थी।

पढ़ें, ऑटो सेक्टर की मंदी पर क्या कहते हैं मारुति के चीफ भार्गव

ऑटोमेकर्स सरकार से राहत मांगने को मजबूर
लगभग दो दशकों में इंडस्ट्री में आई इतनी बड़ी सुस्ती ने ऑटोमेकर्स को सरकार से रिलीफ मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार से आग्रह किया है कि अस्थायी रूप से ही सही लेकिन गाड़ियों पर लगने वाले 28 पर्सेंट जीएसटी को घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया जाए। इंडस्ट्री ने मांग बढ़ाने के लिए वीइकल स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा के साथ डीलर्स और ग्राहकों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने जैसी मांग भी की है।

सुस्ती के बीच ह्युंदै का अच्छा प्रदर्शन
ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच ह्युंदै ने नई गाड़ियों के लॉन्च के बाद अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि उसे इनवेंटरी लेवल में संतुलन लाने के लिए इस महीने की शुरुआत में दो दिनों के लिए प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था। किम ने कहा कि यह बंद एक बार के लिए था क्योंकि मजबूत निर्यात से कार कंपनियों को यूटिलाइजेशन स्तर बनाए रखने में मदद मिल रही है।

पढ़ें, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ऑटो सेक्टर की मंदी पर क्या-क्या कहा

ह्युंदै ने नौकरियों में कटौती नहीं की
उन्होंने बताया, 'दो दिन काफी होते हैं। हमारे पास प्रॉडक्शन के स्तर पर कई रणनीतियां हैं। इनमें निर्यात बढ़ाने और लोकल मार्केट के लिए मैन्युफैक्चरिंग जारी रखने जैसी रणनीतियां शामिल हैं। हमारी एसयूवी असेंबली लाइन काफी व्यस्त है। हम इस पर 24 घंटे और सातों दिन काम कर रहे हैं। ह्युंदै मोटर इंडिया ने नौकरियों में कटौती नहीं की है और हम योजना के मुताबिक अपने 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पर काम करते रहेंगे।' ह्युंदै की ग्रैंड i10 Nios की लॉन्चिंग के मौके पर किम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मॉडल कॉम्पैक्ट कार के ग्राहकों को बाजार के केंद्र में लाएगी। इसकी कीमत 4.99-7.99 लाख रुपये के बीच है।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग