ऐपशहर

निवेशकों की संपत्ति 2 दिनों में 1.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति 2 दिनों में 1.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

भाषा 28 Nov 2019, 9:52 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम stock-market1

शेयर बाजारों में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 1.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। गुरुवार को दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद हुए। कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बीएसई में 1,87,370.56 करोड़ रुपये बढ़कर 1,55,57,484.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 308.87 अंक मजबूत हुआ। गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स रेकॉर्ड 41,163.79 अंक पर पहुंच गया। सुर्खियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। कंपनी का शेयर मजबूत होने से उसका बाजार पूंजीकरण 10 लाख करेाड़ रुपये को पार कर गया।

विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी का एम-कैप 10,01,555.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 लाभ में रहे। बीएसई में 1,283 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,201 शेयर नुकसान में रहे। 196 के भाव अपरिवर्तित रहे।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग