ऐपशहर

किंगफिशर के नीलाम होने वाले लोगो का इस्तेमाल सिर्फ एविएशन में: यूबी

बीयर कंपनी यूनाइटेड ब्रुवरीज (यूबी) ने कहा है कि दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के किंगफिशर लोगो का...

ईटी 1 Apr 2016, 8:38 am
कला विजयराघवन/सलोनी शुक्ला, मुंबई
नवभारतटाइम्स.कॉम only aviation companies can fly with kingfisher logo warns united breweries
किंगफिशर के नीलाम होने वाले लोगो का इस्तेमाल सिर्फ एविएशन में: यूबी


बीयर कंपनी यूनाइटेड ब्रुवरीज (यूबी) ने कहा है कि दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के किंगफिशर लोगो का इस्तेमाल सिर्फ एविएशन सेक्टर में हो सकता है। उसने कहा है कि अगर लोगो का यूज किसी और काम के लिए होता है तो वह उसे अदालत में चुनौती देगी।

बैंकों के लोगो बेचने का फैसला करने के बाद पहली बार यूबी ने चुप्पी तोड़ी है। यूबी किंगफिशर और कल्याणी ब्लैक लेबल बीयर बनाती है। उसने कहा है कि बैंक से अगर कोई लोगो खरीदता है तो वह उसका इस्तेमाल किसी अन्य एयरलाइन के लिए ही कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि उसके पास इस ब्रैंड के एक्सक्लूसिव राइट्स हैं। किंगफिशर को लोन देने वाले बैंकों ने लोगो बेचने के लिए 29 मार्च को पब्लिक नोटिस देकर बोली मंगाई थी। बैंक माल्या और किंगफिशर से 9,000 करोड़ का बकाया लोन रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं और यह कदम उसका हिस्सा है।

बैंकों ने पब्लिक नोटिस में बताया था कि लोगो एयरलाइन कंपनी का है और इसे फ्लाई किंगफिशर, फ्लाइंग बर्ड डिवाइस और फ्लाई द गुड टाइम्स वर्ड मार्क जैसे ट्रेडमार्क्स के साथ बेचा जाएगा। लोगो और किंगफिशर नाम पॉप्युलर ब्रैंड से जुड़ा है। जब 2007 में माल्या ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में एंट्री की थी, उसके बाद से इसका इस्तेमाल एयरलाइन कंपनी भी कर रही थी। एयरलाइन का लोगो बीयर के लोगो से थोड़ा अलग है, लेकिन पहली नजर में इसका पता नहीं चलता। यूबी के एग्जिक्यूटिव्स का कहना है कि अगर किंगफिशर का लोगो उसकी कोई प्रतिद्वंद्वी बीयर या अल्कोहल कंपनी खरीदती है तो वह इसका बेजा फायदा उठा सकती है।

यूबी के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर राममूर्ति ने बताया कि किंगफिशर लोगो पर यूनाइटेड ब्रुवरीज का मालिकाना हक है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास किंगफिशर ट्रेडमार्क के कुछ और कैटिगरी में भी इस्तेमाल का अधिकार है। हम मर्चेंडाइजिंग मैटीरियल और क्लोदिंग आदि में भी इसे यूज कर सकते हैं। एसबीआई जो ट्रेडमार्क बेच रहा है, वह सिर्फ एविएशन कैटिगरी के लिए है। कोई भी कंपनी इसका इस्तेमाल उन कैटिगरी के लिए नहीं कर सकती, जिसका एक्सक्लूसिव राइट हमारे पास है।’

यूबी ने कहा है कि वह माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रुवरीज होल्डिंग्स की तरफ से दी गई किसी गारंटी के लिए जवाबदेह नहीं है। यूबी ग्रुप के एक अन्य एग्जिक्यूटिव ने कहा, ‘बैंकों को पब्लिक नोटिस देने से पहले होमवर्क करना चाहिए था। उन्हें संभावित बायर्स को बताना चाहिए कि लोगो के साथ वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं। किसी दूसरी कैटिगरी में इसका इस्तेमाल हुआ तो हम उसे अदालत में चैलेंज करेंगे।’

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग