ऐपशहर

Petrol-Diesel : जून के पहले 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री में तगड़ा उछाल, जानिए कितनी अधिक बढ़ गई खपत

Petrol-Diesel Sales : देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 47.8 फीसदी बढ़कर 34 लाख टन हो गई। यह आंकड़ा जून, 2020 की इसी अवधि की तुलना में 37.3 फीसदी अधिक और कोविड-पूर्व अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक है।

dam | Edited byपवन जायसवाल | भाषा 15 Jun 2022, 5:52 pm
नई दिल्ली : मांग में लगातार सुधार के साथ भारत में एक साल पहले की तुलना में जून के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री (Petrol Sell) 54 फीसदी बढ़ी है। वहीं इस दौरान डीजल (Diesel) की खपत में 48 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल 2021 की समान अवधि में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता देश भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप था, जिसकी वजह से ईंधन की मांग (Fuel Demand) में गिरावट आई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने एक से 14 जून के दौरान 12.8 लाख टन पेट्रोल की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 54.2 फीसदी अधिक है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Petrol Diesel sell in June
जून के पहले पखवाड़े में पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ी


इंडस्ट्री के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जून, 2022 की बिक्री का आंकड़ा जून, 2020 के पहले पखवाड़े में मांग की तुलना में 48.2 फीसदी अधिक है और कोविड-पूर्व यानी जून, 2019 की 10.2 लाख टन बिक्री से 25 फीसदी अधिक है। माह-दर-माह आधार पर पेट्रोल की बिक्री 0.8 फीसदी बढ़ी है।

डीजल की बिक्री भी 48% बढ़ी

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 47.8 फीसदी बढ़कर 34 लाख टन हो गई। यह आंकड़ा जून, 2020 की इसी अवधि की तुलना में 37.3 फीसदी अधिक और कोविड-पूर्व अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक है। यह पिछले महीने मई के पहले पखवाड़े के 30.3 लाख टन खपत की तुलना में 12 फीसदी अधिक है।
Sale of liquor: कोरोना काल में लोगों ने गटकी जमकर शराब, तोड़ दिया एक दशक का रेकॉर्ड
रसोई गैस की बिक्री भी बढ़ी

रसोई गैस की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में 4.21 फीसदी बढ़कर 10.6 लाख टन हो गई। यह आंकड़ा साल 2020 की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक और जून, 2019 के पहले पखवाड़े की तुलना में 28.1 फीसदी अधिक है।

विमान ईंधन की बिक्री दोगुने से अधिक

विमान ईंधन यानी एटीएफ की बिक्री (ATF Sell) समीक्षाधीन अवधि में दोगुने से अधिक होकर 2,42,900 टन पर पहुंच गई। एटीएफ की खपत जून, 2020 की समान अवधि से 125.1 फीसदी अधिक रही। हालांकि, यह जून, 2019 की तुलना में यह 16.5 फीसदी कम रही।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग