ऐपशहर

स्पाइसजेट को जून तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा

विमानन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

भाषा 9 Aug 2019, 4:44 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम spicejet

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट को जून में समाप्त तिमाही में 261.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन को 38.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,145.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी की पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कुल आय 2,253.3 करोड़ रुपये रही थी।

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि यदि 737 मैक्स विमानों को खड़ा नहीं करना पड़ता तो तिमाही परिणाम और बेहतर हो सकते थे।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग