ऐपशहर

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 216.56 करोड़ रुपये का घाटा, जेएलआर को फायदा

टाटा मोटर्स को दूसरी तिमाही में 216.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। सितंबर वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी 9.15% घटकर 64,763.39 करोड़ रुपये रही

ETMarkets.com 25 Oct 2019, 8:19 pm
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम tata-motors

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 216.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,048.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ईटी नाउ के विश्लेषकों ने कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान होने की उम्मीद जताई थी। सितंबर वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी 9.15% घटकर 64,763.39 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 71,292.79 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का इस वित्त वर्ष में एबिटा मार्जिन 2.50% बढ़कर 12.4% रहा। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) से कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स 15.6 करोड़ पाउंड रहा।

टाटा मोटर्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'इस तिमाही में जगुआर लैंड रोवर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। खासकर, चीन में बिक्री में सुधार से कंपनी को फायदा हुआ है।' टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी गुएंतर बशेक ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लंबी और बड़ी सुस्ती के दौर से गुजर रही है।

पढ़ें : स्टार्टअप कंपनी टॉर्क मोटर्स में निवेश करेंगे रतन टाटा

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'मांग में कमी, न्यू एक्सल लोड नॉर्म्स, नकदी की कमी, लो फ्रेट एवेलिबिलिटी, उपभोक्ताओं की कमजोर धारणा और सामान्य आर्थिक सुस्ती की वजह से कंपनी के ग्रोथ पर लगातार असर पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में बाजार में सुस्ती की वजह से दूसरी तिमाही में हमारा प्रदर्शन खराब रहा है, जो बेहद निराश करने वाला है।'

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग