ऐपशहर

Tesla: चीन में धड़ाधड़ बिक रही है टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार, एक महीने में दो बार बढ़ाए भाव, जानिए अब कितने की है कार

Tesla Ink News: चीन की सरकार तीन लाख युआन से कम कीमत वाली कारों पर ही सब्सिडी देती है। टेस्ला के मॉडल वाई एसयूवी की कीमत में 7.5 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है और यह 3.01 लाख युआन के पार चली गई है।

Produced byAmit Tyagi | नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Jan 2022, 3:08 pm
Elon Musk News: दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कार चीन में धड़ाधड़ बिक रही है। शंघाई में बनने वाली टेस्ला के दो मॉडल की कीमत 1 महीने में दूसरी बार बढ़ा दी गई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम टेस्ला इंक


पिछले शुक्रवार को टेस्ला इंक ने एंट्री लेवल मॉडल 3 की कीमत करीब 4 फ़ीसदी बढ़ाकर 2.65 लाख युआन कर दी है। यह रकम सब्सिडी के बाद है। टेस्ला के मॉडल वाई एसयूवी की कीमत में 7.5 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है और यह 3.01 लाख युआन के पार चली गई है।

यह भी पढ़ें: Indian Oil ने दिया नए साल का तोहफा, पहले दिन 100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा है कि चीन की सरकार तीन लाख युआन से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर ही सब्सिडी देती है, इसलिए अब टेस्ला का मॉडल वाई सरकारी सब्सिडी के दायरे से बाहर चला गया है। टेस्ला इंक ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत में वृद्धि की कोई वजह नहीं बताई है। पिछली बार टेस्ला ने अपनी कार की कीमत 24 नवंबर को बढ़ाई थी।

भारत में क्या होगी कीमत?

टेस्ला के मॉडल एस इलेक्ट्रिक कार को भारत में साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। टेस्ला मॉडल एस की अनुमानित कीमत भारत में 1.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि अमेरिका में इस कार की कीमत 99,490 डॉलर है, जिसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 75 लाख रुपये है।

नए साल में आएगी टेस्ला

नए साल में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार (Tesla First Electric Car) भारत में लॉन्च हो सकती है और कंपनी इसके लिए काफी तैयारी कर रही है। फिलहाल टेस्ला की तरफ से टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की इंडिया लॉन्चिंग के लिए डेडलाइन सेट नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में डीलरशिप स्थापित करने की प्रकिया जोरों पर है।

यह भी पढ़ें: Indane ने बाजार में उतारा है एक्स्ट्रा तेज गैस सिलेंडर, जानें क्या है इसकी खासियत
लेखक के बारे में
Amit Tyagi
बिजनेस रिपोर्टिंग में 15 साल से अधिक का अनुभव. दिल्ली के लोकल मार्केट से लेकर एनसीआर से इंडस्ट्रियल क्लस्टर और एसएमई से लेकर रियल एस्टेट कारोबार तक की रिपोर्टिंग. साल 2014 से डिजिटल या न्यू मीडिया में बिजनेस, सक्सेस स्टोरी, मनी-मैटर, ट्रेंडिंग स्टोरी से जुड़ा कामकाज.... और पढ़ें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग