ऐपशहर

Share Market Tips : इस हफ्ते शेयर बाजार में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

Share Market Tips : यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वैश्विक शेयर बाजारों (Global Stock Market) में घबराहटपूर्ण बिकवाली के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का रुख क्या रहता है। पिछले लगातार आठ माह से एफआईआई जमकर बिकवाली कर रहे हैं। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह आने वाले आंकड़ों और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है।

dam | Edited byपवन जायसवाल | भाषा 12 Jun 2022, 3:44 pm
नई दिल्ली : मई के मुद्रास्फीति के आंकड़ों (Inflation Data) और ब्याज दरों (Interest Rate) पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) के फैसले से इस सप्ताह शेयर बाजारों (Share Markets) की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा विदेशी फंड्स का रुख, रुपये का उतार-चढ़ाव और कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. (Swastika Investmart) के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘सभी की निगाह फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति (FOMC) के 15 जून के फैसले पर रहेगी। मुद्रास्फीति के ‘दानव’ के बीच बाजार ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की आशंका जता रहा है। बैंक ऑफ जापान भी 17 जून को अपनी मौद्रिक समीक्षा पेश करेगा।’’ बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1,465.79 अंक या 2.62 फीसदी नीचे आया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम Share Market Tips
जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार


FII का रुख महत्वपूर्ण

मीणा ने कहा कि यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वैश्विक शेयर बाजारों (Global Stock Market) में घबराहटपूर्ण बिकवाली के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का रुख क्या रहता है। पिछले लगातार आठ माह से एफआईआई जमकर बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर 13 जून को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) और 14 जून को थोक मूल्य सूचकांक आधारित (WPI) मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे। इसके अलावा रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर भी बाजार भागीदारों की निगाह रहेगी।

बाजार में रह सकता है उतार-चढ़ाव

रेलिगेयर ब्रोकिंग (Religare Broking) के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘इस सप्ताह आने वाले आंकड़ों और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है।’ मिश्रा ने कहा कि बाजार भागीदार सबसे पहले अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े (US Inflation) और घरेलू औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे। अमेरिका में महंगाई 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। आईआईपी के आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे।
Inflation in US : अमेरिका में आई 40 वर्षों की सबसे अधिक महंगाई, जीवन जीना हो गया मुश्किल, ये लोग हैं सबसे अधिक परेशान
आएंगे महंगाई के आंकड़े

उन्होंने कहा कि आगे चलकर 13 जून को सीपीआई और 14 जून को डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं। वैश्विक मोर्चे पर 15 जून को अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजे आएंगे। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर महंगाई की वजह से बाजार काफी दबाव में हैं। ऐसे में केंद्रीय बैंकों द्वारा कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

कच्चे तेल की कीमतें भी अहम

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार पिछले एक माह से व्यापक दायरे में हैं। यह स्थिति तब तक बनी रहेगी, जब तक की किसी एक दिशा में स्पष्ट संकेत उभरकर सामने नहीं आता। सैमको सिक्योरिटीज (Samco Securities) में इक्विटी शोध प्रमुख येशा शाह ने कहा कि वैश्विक स्तर पर फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय और कच्चे तेल की कीमतों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग