ऐपशहर

Travel Now Pay Later: फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं पर पैसों की तंगी हैं? परेशान न हों, EMI से पेमेंट का खुला है ऑप्‍शन

विदेश घूमने-फिरने के लिए अब पैसा बाधा नहीं है। 'ट्रैवल नाउ पे लेटर' का ऑप्‍शन तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्‍या में लोग इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इसकी जोरदार डिमांड है। आईटी प्रोफेशनल खासतौर से इस ऑप्‍शन को एक्‍सप्‍लोर कर रहे हैं। ट्रैवल कंपनियों को उम्‍मीद है कि इसमें और बढ़त होगी।

Authored byYogesh Kabirdoss | Curated byअमित शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Aug 2022, 9:19 am
चेन्‍नई: कोरोना के बाद फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं पर पैसे नहीं हैं? न तो मन मारने की जरूरत है न परेशान होने की। ईएमआई का ऑप्‍शन खुला है। आप विदेश से घूमकर आने के बाद किस्‍तों में पैसा लौटा सकते हैं। बड़ी संख्‍या में लोग इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल कर हैं। यह उन्‍हें काफी सुविधाजनक लग रहा है। कोरोना का खौफ अब खत्‍म हो गया है। अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें दोबारा बहाल हो गई हैं। दो साल की बंदिशों के बाद लोगों की सैर-सपाटा की इच्‍छा भी बढ़ गई है। यह और बात है कि रुपये-पैसे का भी दबाव है। इसका रास्‍ता एक वर्ग ने निकाल लिया है। वह मासिक किस्‍तों (EMI) पर विदेश में वेकेशन मनाने निकल रहा है। वेकेशन लोन (Vacation Loan) की डिमांग में तेजी आई है। ट्रैवल कंपनियां 'बाय नाउ, पे लेटर' (BNPL) ऑफरों में जमकर मांग देख रही हैं। इसकी ज्‍यादा मांग आईटी सेक्‍टर के प्रोफेशनलों और हनीमून मनाने वालों में है।
नवभारतटाइम्स.कॉम foreign trip


ट्रैवल एजेंटों की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्‍यू (GMV) का ट्रैवल लोन सिर्फ 1 से 2 फीसदी हैं। हालांकि, पेमेंट ऑप्‍शन के तौर पर इसकी हिस्‍सेदारी जीएमवी का करीब 5 फीसदी होने के आसार हैं। लीडिंग टूर ऑपरेटरों का कहना है कि ईएमआई ऑप्‍शन ग्राहकों को लुभा रहा है। इस ऑप्‍शन को 40 फीसदी तक ग्राहक तलाश रहे हैं।

उदाहरण से समझते हैं क्‍या है सीन?
थॉमस कुक का उदाहरण लेते हैं। इसके मामले में वेकेशन के लिए ईएमआई ऑप्‍शन की तलाश करने वालों में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 'ट्रैवल नाउ पे लेटर' के लिए इसने फिनटेक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। थॉमस कुक (इंडिया) के प्रेसीडेंट और कंट्री हेड राजीव काले ने कहा, 'इसके अलावा हम कई बैंकों के साथ क्रेडिट फेसिलिटी की भी पेशकश करते हैं। इनमें 3-13 महीनों में किस्‍तों में पैसे लौटाने की सुविधा दी जाती है।'

थॉमस कुक की सब्सिडियरी एसओटीसी ट्रैवल के प्रेसीडेंट और कंट्री हेड डेनियल डिसूजा ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रैवल लोन का औसत ट्रांजैक्‍शन साइज 1.5 लाख रुपये होता है। चेन्‍नई की ट्रैवल कंपनी मदुरा ट्रैवल सर्विस ने भी जनवरी और जून के बीच ऐसे ग्राहकों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है। इन्‍होंने घूमने-फिरने के लिए क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑप्‍शन, बैंकों के पास से पर्सनल लोन लिया है। इस सेगमेंट में बैंकों और एनबीएफसी की हिस्सेदारी बढ़ी है।

लोन र‍िपेमेंट ऑप्‍शन बना आसान
मदुरा ट्रैवल सर्विस के एमडी श्रीहरण बालन ने कहा कि पहले लोग पैसे बचाकर घूमने-फिरने जाते थे। लेकिन, कोरोना के बाद उनके लिए लोन लेकर बाद में रिपेमेंट करने का ऑप्‍शन आसान हो गया है। हाल में लोग ईएमआई के आदी हो गए हैं। उन्‍होंने बताया कि फॉरेन टूर के लिए ईएमआई ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। 2019 में ऐसे 10 फीसदी लोग थे। 2022 में यह संख्‍या बढ़कर 40 फीसदी हो गई।

ट्रैवल फिनटेक SanKash ने जनवरी-जून के बीच 70 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ट्रैवल लोन की प्रोसेसिंग की है। कोरोना के बाद इस तरह के लोन के लिए पूछताछ में भारी इजाफा हुआ है। कोरोना से पहले यह स्थिति अलग थी।
लेखक के बारे में
Yogesh Kabirdoss

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग