ऐपशहर

27th July Gold Rate: अगर सोना खरीदने की है प्लानिंग, तो पहले जान लीजिए लेटेस्ट रेट!

Gold Price Today: आज सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। सोना करीब 6 रुपये सस्ता होकर 47,449 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी (Silver price today) की कीमत में करीब 236 रुपये की बढ़त देखने को मिल रही है।

Authored byअनुज मौर्या | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jul 2021, 11:19 am
27th July Gold Rate: आज सोना मामूली गिरावट के साथ खुला है। मंगलवार को सोना 6 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,449 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर खुला, जो सोमवार को 47,455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। चांदी मंगलवार को 236 रुपये की बढ़त के साथ 67,357 रुपये प्रति किलो (Silver price today) के स्तर पर खुली है। सोमवार को चांदी 67,121 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
नवभारतटाइम्स.कॉम gold price today gold and silver price on the second day of week know the latest price
27th July Gold Rate: अगर सोना खरीदने की है प्लानिंग, तो पहले जान लीजिए लेटेस्ट रेट!


सर्राफा बाजार में क्या भाव है सोने का?

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 169 रुपये की तेजी के साथ 46,753 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,584 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 396 रुपये की तेजी के साथ 66,080 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 65,684 रुपये था।

पिछले हफ्ते भर में 119 रुपये उछला सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 126 रुपये की गिरावट आई। मंगलवार को इसमें 253 रुपये की तेजी आई, वहीं गुरुवार को यह फिर 264 रुपये टूट गया। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना फिर 256 रुपये की तेजी के साथ 46,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बुधवार 21 जुलाई को ईद के मौके पर बाजार बंद रहा। इस तरह पूरे सप्ताह के दौरान सोने का हाजिर भाव 119 रुपये उछला।

करीब 8,500 रुपये सस्ता हो चुका है सोना

भले ही आज सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है, लेकिन लंबी अवधि में देखें तो सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई है। अपने ऑल टाइम हाई से सोना करीब 8,500 रुपये सस्ता हो चुका है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना 47,449 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। निवेश करने के लिहाज ये काफी बड़ी गिरावट है।

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?

अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।

कोरोना काल में सोना बना वरदान

सोना गहरे संकट में काम आने वाली संपत्ति है, मौजूदा कठिन वैश्विक परिस्थितियों में यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है। कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड बना रहा है और अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। दिल्ली बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल का मानना है कि कम एक साल तक सोना उच्चस्तर पर रही रहेगा। वह कहते हैं कि संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए ‘वरदान’ है। गोयल मानते हैं कि दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है।

मुसीबत की घड़ी में हमेशा बढ़ी है सोने की चमक!

सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।

यह वीडियो भी देखें

लेखक के बारे में
अनुज मौर्या

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग