ऐपशहर

FD Rates: केवल 7 दिन के लिए करनी है एफडी, इन बैंकों में 4.55% सालाना तक का रिटर्न

Highest Return on 7 Days FD: सभी बैंकों में 7 दिन जैसी छोटी अवधि के लिए भी FD कराने की सुविधा है। बड़ी रकम का लेनदेन करने वाले ऐसे लोग या कारोबारी, जिन्हें कुछ दिनों के लिए ही पैसा बैंक में रखना होता है उनके लिए 7 दिन की FD मददगार है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Jun 2021, 1:19 pm
FD Rates: अगर कुछ दिनों के लिए एक बड़ी रकम आपके पास है और आप इसे बैंक में जमा करना चाहते हैं तो शॉर्ट टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। सभी बैंकों में 7 दिन जैसी छोटी अवधि के लिए भी FD कराने की सुविधा है। बड़ी रकम का लेनदेन करने वाले ऐसे लोग या कारोबारी, जिन्हें कुछ दिनों के लिए ही पैसा बैंक में रखना होता है उनके लिए 7 दिन की FD (7 Days Fixed Deposit) मददगार है। लेकिन याद रहे कि इस FD पर भी ब्याज दर सालाना आधार पर ही कैलकुलेट होती है। 7 दिन की FD पर इस वक्त किन बैंकों में सबसे अच्छे रिटर्न की पेशकश की जा रही है, जानते हैं इस रिपोर्ट में...
नवभारतटाइम्स.कॉम fd rates highest interest rate on 7 days fixed deposit
FD Rates: केवल 7 दिन के लिए करनी है एफडी, इन बैंकों में 4.55% सालाना तक का रिटर्न



​DCB बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक

डीसीबी बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम के 7 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.55 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 5.05 फीसदी सालाना है। वहीं 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है। इंडियन ओवरसीज बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन की एफडी पर 3.40 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए दर 3.90 फीसदी सालाना है।

​यस बैंक और RBL बैंक

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) में 2 करोड़ रुपये से कम के 7 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर 3.25 फीसदी सालाना का ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी सालाना लागू है। आरबीएल बैंक (RBL Bank) में 3 करोड़ रुपये तक की 7 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट (7 Days FD) पर भी यही ब्याज दरें लागू हैं।

​यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में इस वक्त 2 करोड़ रुपये से कम के 7 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 3 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। बंधन बैंक (Bandhan Bank) में भी 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतनी ही ब्याज दर लागू है। हालांकि बंधन में बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 3.75 फीसदी सालाना है।

​बैंक ऑफ इंडिया, PNB और पंजाब एंड सिंध बैंक

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में 10 करोड़ रुपये से कम की 7 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दर 3 फीसदी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) में भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर 3 फीसदी सालाना है। तीनों बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए सालाना ब्याज दर 3.50 फीसदी लागू है।

​बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI और केनरा बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा में 7 दिन के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 2.80 फीसदी सालाना का ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए दर 3.30 फीसदी सालाना है। एसबीआई में 7 दिन की एफडी पर ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना है। सीनियर सिटीजन के लिए यह 3.40 फीसदी सालाना है। केनरा बैंक में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 2.95 फीसदी सालाना का ब्याज है। सीनियर सिटीजन के लिए दर 3.45 फीसदी है। वहीं 2 करोड़ से ज्यादा लेकिन 10 करोड़ रुपये से कम की कॉलेबल एफडी पर ब्याज दर 3.05 फीसदी सालाना है।

6 माह की FD पर यहां है सबसे ज्यादा ब्याज

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग