ऐपशहर

Personal Loan Rates: 10% से कम ब्याज दर पर भी मिल जाएगा पर्सनल लोन, ये बैंक कर रहे ऑफर

Cheapest Personal Loan: अगर आपको पर्सनल लोन की जरूरत है तो इस वक्त 12 वित्तीय संस्थान ऐसे हैं, जहां कम ब्याज दरों पर इसे लिया जा सकता है। इनमें बैंक और NBFC दोनों शामिल हैं।

Authored byरीतिका सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Jul 2021, 4:24 pm
Personal Loan Interest Rates: आज के वक्त में पर्सनल लोन मिलना आसान हो चला है, बशर्ते आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बहुत ज्यादा खराब न हो। बैंकों के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFCs) भी पर्सनल लोन की पेशकश करती हैं। जब भी लोन की बात उठती है तो हर किसी को कम ब्याज दरों की तलाश रहती है। इस वक्त वित्तीय संस्थान ऐसे हैं, जो 10 फीसदी सालाना से भी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...
नवभारतटाइम्स.कॉम lowest interest rates on personal loan most affordable personal loans
Personal Loan Rates: 10% से कम ब्याज दर पर भी मिल जाएगा पर्सनल लोन, ये बैंक कर रहे ऑफर



​ये तीन बैंक कर रहे पेशकश

10 फीसदी सालाना से भी कम ब्याज दर पर्सनल लोन की पेशकश भारतीय स्टेट बैंक, सिटी बैंक और एचएसबीसी बैंक में की जा रही है। एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 9.60 फीसदी से शुरू होकर 13.85 फीसदी सालाना तक है। एचएसबीसी बैंक में 9.75 फीसदी से लेकर 15 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल रहा है। वहीं सिटी बैंक में यह दर 9.99 फीसदी से लेकर 16.49 फीसदी सालाना तक है। बैंक आॅफ बड़ौदा में 10 फीसदी से लेकर 15.60 फीसदी सालाना तक की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन की पेशकश की जा रही है।

​इन बैंकों में 11% से कम ब्याज दर

फेडरल बैंक (Federal Bank) में पर्सनल लोन 10.49 से लेकर 17.99 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर दिया जा रहा है। वहीं IDFC फर्स्ट बैंक में ब्याज दर 10.49 फीसदी सालाना से शुरू हो रही है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.50 फीसदी से लेकर 21 फीसदी सालाना तक है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में दर 10.50 फीसदी से लेकर 19 फीसदी सालाना तक है।कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में दर 10.75 फीसदी से लेकर 24 फीसदी सालाना तक है। टाटा कैपिटल में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 10.99 फीसदी सालाना से शुरू है।

​12 से 13% पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक

एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 12 से लेकर 21 फीसदी सालाना तक की ब्याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश की जा रही है। नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फिनसर्व में पर्सनल लोन पर ब्याज दर 13 फीसदी सालाना से शुरू हो रही है। पर्सनल लोन के लिए उल्लिखित ब्याज दरें 26 जुलाई 2021 को जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं। इनका सोर्स paisabazaar.com है।

इन ग्राहकों के लिए बदल गए पर्सनल लोन के नियम

लेखक के बारे में
रीतिका सिंह

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग